Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

कहीं गम कहीं खुशी गुना विधानसभा की मतगणना में धराशाई हुए दिग्गज

गुना जिला ब्यूरो चीफ सुदर्शन टुडे गुना

गुना विधानसभा सीट से पन्नालाल शाक्य ने हासिल की प्रचंड जीत

।।राघोगढ़ से जयवर्धन अपनी सीट बचाने में हुए कामयाब तो बमोरी में हर कैबिनेट मंत्री सिसोदिया, लक्ष्मण सिंह पीछे रहे प्रियंका मीणा से।।

गुना जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस प्रत्याशियों को जमकर टक्कर दी जिसमें बमोरी विधानसभा क्षेत्र 28 मैं केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया के खास माने जाने वाले मध्य प्रदेश शासन में रहे ग्रामीण विकास पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मंत्री कल अग्रवाल के पुत्र ऋषि अग्रवाल ने 14222 मतों से दी पटकनी तो वहीं गुना विधानसभा क्षेत्र 29 में पूर्व विधायक रहे पन्नालाल शाक्य पर भारतीय जनता पार्टी का भरोसा कायम रहा उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पंकज कनेरिया को 66445 वोटो से जबरदस्त शिकायत देते हुए अपना स्वयं का रिकॉर्ड तोड़ा 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पन्नालाल शाक्य ने 51000 मतों से जीत दर्ज कराई थी तो वही विधानसभा क्रमांक 31 राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री के गृह नगर के सीट है जहां पर पूर्व की कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे जयवर्धन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सुपुत्र जयवर्धन सिंह को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हिरेंद्र सिंह बंटी बना ने जाम कर टक्कर दी शुरू से ही जयवर्धन सिंह पर बढ़त बनाए रखी थी आखिरी के 16 राउंड से फाइनल विश्व राउंड में मात्र 4505 मतों से कड़े संघर्ष के बाद विजय प्राप्त की तो वहीं चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र 30से लक्ष्मण सिंह जोकि सिटिंग विधायक थे वह भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रियंका मीणा से खबर लेकर जाने तक 16 राउंड में₹38000 से अधिक मतों से पीछे चल रहे थे । चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र की कीमतों की मतगणना शुरू से ही धीमी चल रही थी इस कारण चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के फाइनल नतीजे खबर लेकर जाने तक पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं हो सके कुल मिलाकर गुना जिले की चारों विधानसभा में से कांग्रेस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा यदि बात की जाए बमोरी विधानसभा क्षेत्र की जहां पर महेंद्र सिंह सिसोदिया ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य कारण वही लाडली बहन जो कि पूरे प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी के लिए ऑक्सीजन साबित हुई परंतु बमोरी की सीट को ना सिंधिया बचा पाए और ना ही लाडली बहन योजना यदि राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बात करें जो की राजा दिग्विजय सिंह का घर कहा जाता है इस बार यहां पर भी मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के साथ अपना सहयोगात्मक रवैया बनाए रखा और पिछले बार की तुलना में काफी कम वोटो से जयवर्धन सिंह चुनाव जीत पाए गुना विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस पिछले 20 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही हालांकि मतगणना से पूर्व दोनों ही राजनीतिक पार्टियों जो की मुख्य पार्टियों हैं जिनमें खाते का मुकाबला हुआ है दोनों ही पार्टी के नेता अपनी-अपने जीत के दावे करते नजर आ रहे थे परंतु सारे दावे मतदाताओं ने धराशाई कर दिए और फिलहाल तो जब तक चाचौड़ा विधानसभा के नतीजा फाइनल नहीं आ जाते जब तक एक सीट भारतीय जनता पार्टी को गुना विधानसभा से एवं दो विधानसभा सिम राघोगढ़ और बमोरी कांग्रेस के कब्जे में पहुंची है कुल मिलाकर गुना जिले में शांतिपूर्ण मतदान भी हुआ और शांतिपूर्ण मतगणना भी हुई वहीं भारतीय जनता पार्टी से बगावत करके चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र में तेज तर्रार नेता ममता मीना आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ी थी जिनके चुनाव में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री सहित पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान की रैली और रोड शो पंजाब और दिल्ली की तरह अपना मॉडल चाचौड़ा में स्थापित करने में नाकाम साबित हुए।

Related posts

आज विद्यालय में कदवाया थाना प्रभारी द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी गई

Ravi Sahu

श्रद्धा पैदल कांवड यात्रा कपिलेश्वर महादेव से गोपेश्वर महादेव बिलवानी

Ravi Sahu

झिरन्या नगर में बड़ी धूम धाम से से निकलेगा कैलाश धाम से बाबा जुगाडेश्वर महादेव का शिव डोला

Ravi Sahu

लीड बैंक मैनेजर श्री मुरुड़कर हुए सेवानिवृत

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा* मंच पर खड़े होकर विधायक मोहन (शर्मा दादा) ने सुनी लोगों की समस्याए।

Ravi Sahu

सबलगढ़ जनपद में 6 जनवरी को होगा मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन

Ravi Sahu

Leave a Comment