Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत

शहडोल-ब्यौहारी (रविप्रकाश शुक्ला) (सुदर्शन टुडे )

शहडोल जिले की तीनो विधानसभा मे भाजपा ने किया क्लीन स्वीप ब्यौहारी विधानसभा मे भाजपा उम्मीदवार शरद जुगलाल कोल प्रचंड मतों से विजयी

मध्यप्रदेश मे हो रहे विधानसभा चुनाव आज अपने उत्सव के अंतिम बेला मे पंहुचा जिसके मद्देनज़र आज मध्यप्रदेश मे हुए विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान का आज मतगणना के लिए सभी पार्टियों के उम्मीदवार और मतगणना के लिए अधिकृत एजेंट सुबह से ही मतगणना केंद्र पालिटेक्निक कॉलेज शहडोल मे पहुँच गए थे सुबह 8:00 से मतगणना की शुरुआत हुई जिसमें सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग 14 टेबलों की व्यवस्था की गई थी जिसमें मतगणना मे पहले राउंड से ही भारतीय जनता पार्टी के सभी उम्मीदवार शुरुआत से ही अपना बढ़त कायम रखें हुए थे और मतगणना पूरे होते-होते भारतीय जनता पार्टी के तीनों विधानसभा के उम्मीदवारों ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए पुनः प्रचंड मतों से विजय हुए ब्यौहारी विधानसभा से शरद जुगलाल कोल की प्रचंड मतों से जीत भारतीय जनता पार्टी विधानसभा ब्यौहारी से भाजपा के उम्मीदवार शरद जुगलाल कोल ने सभी समीकरण को फेल करते हुए एकतरफा जीत हासिल की जिसमें भाजपा उम्मीदवार शरद जुगलाल कोल को 102816 वोट हासिल किये वही कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रामलखन सिंह को 76334 वोट हासिल किये जिसके बाद एक बड़े अंतर से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रामलखन सिंह को 27268 वोटो से चुनाव मे करारी शिकशत मिली और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शरद जुगलाल कोल के लिए एक ऐतिहासिक जीत है जो की अपने आप मे एक रिकॉर्ड जीत है और सभी विरोधियों के चारों खाने चित किये इस जीत को लेकर के भारतीय जनता पार्टी जिला शहडोल के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्त्ताओ मे इस जीत को लेकर के एक अलग ही उत्साह दिखा जो की एक अलग ही माहौल बना रहा

Related posts

केबीसी के नाम से आ रहे है व्हाट्सएप एस एम एस बात करने के उपरांत अपशब्दो का प्रयोग

Ravi Sahu

नेशनल हाईवे के किनारे उगी झाड़ियों से राहगीर हो रहे दुर्घटना का शिकार

Ravi Sahu

पुलिस ने जहरखुरानी कर वाहन चोरी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Ravi Sahu

शक्तिपीठ गायत्री मंदिर झिरनिया में प्रतिदिन हो रहा है हवन

Ravi Sahu

वन विभाग रायसेन में जंगलराज: अंगद के पांव की तरह जमे बैठे यहां बाबू,वर्षों से जमे ये अफसर

Ravi Sahu

नगर परिषद में रखें लाइव प्रसारण में हितग्राहियों ने लिया हिस्सा

sapnarajput

Leave a Comment