Sudarshan Today
Other

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

सुदर्शन टुडे। लोहरदगा

अबुआ आवास योजना हेतु 800आवेदन हुआ प्राप्त लोहरदगा उपायुक्त के निर्देशानुसार गुरुवार को किस्को प्रखण्ड के देवदरिया पंचायत अंतर्गत खरचा मैदान में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख सुचित्रा भगत, बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष शामूल अंसारी, बीडीओ अरुण उराँव, उपप्रमुख गीता देवी व अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत परंपरागत तरीके से बुके देकर किया गया। मौके पर कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की ओर से परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। जिसमें मनरेगा के तहत बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना का स्वीकृति प्रमाण, उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा वितरण, छात्रवृत्ति योजना के तहत साइकिल हेतु डमी चेक, अन्नपूर्णा, स्वेटर, बैग, धोती व साड़ी, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन , स्वामी विवेकानंद पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया गया। वही स्वास्थ विभाग की ओर से डॉक्टर के द्वारा लोगों का स्वास्थ्य जांच कर लोगों को दवाइयां दी गई। वहीं सबसे अधिक अबुआ आवास योजना के लिए करीब 800 आवेदन प्राप्त किया हुआ। इसके अलावा जॉब कार्ड, शौचालय, जाति, आवासीय, आय, सावित्रीबाई फुले, रोजगार सृजन सहित अन्य योजनाओं का लाभ हेतु आवेदन जमा किया गया। मौके पर अतिथियों ने कहा कि सभी पंचायतों में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इन शिविरों में ग्रामीण शामिल होकर सरकार की योजनाओं का लाभ अवश्य उठायें। साथ ही कहा गया कि लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण योजनाओं से वंचित रह जाते हैं, ऐसे में लोगो को जागरूक होने की जरूरत है, तभी विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को गांव स्तर पर अधिकारी व कर्मी पहुंचकर लाभ पहुंचा रहे है। वहीं कार्यक्रम का संचालक प्रभारी बीएसओ उदय कुमारी महतो के द्वारा किया गया।मौके पर मुखिया कामिल टोपनो, नाजिर कुलदीप केरकेट्टा, आवास कॉर्डिनेटर एलेक्स टोपनो, प्रभारी बीडब्ल्यूओ राणा अमित शर्मा, बीस सूत्री सदस्य गुलाम जिलानी, उप मुखिया आशीष कुमार,एई भुनेश्वर सिंह, जन सेवक सह पंचायत सचिव, रोजगार सेवक मंगल तिर्की, सहित विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Related posts

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्धारित प्रावधानों का पालन न करने वाले 2 स्कूलों पर 2 – 2 लाख रुपए का अर्थ दंड लगाया

Ravi Sahu

सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल, बरेली में रंगोली,दिया एवं मटकी सजाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई

Ravi Sahu

भीकनगाव विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी का तूफानी जनसंपर्क जगह-जगह अपार समर्थन

Ravi Sahu

रेड रोज स्कूल के बच्चों ने फिर इतिहास दोहराया है सभी बच्चों की इस भव्य सफलता से फिर शुजालपुर में हमारा परचम लहराया है।

Ravi Sahu

धू-धू कर जला अहंकारी रावण का पुतला

Ravi Sahu

एमसीडी चुनाव में ‘आप’ की 104 सीटों पर जीत, 83 पर भाजपा तो पांच सीट पर कांग्रेस का कब्जा

Ravi Sahu

Leave a Comment