Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र से अपहत नाबालिग किशोरी को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

22 नवंबर को नाबालिक के अपहरण की सूचना दी थी परिजनों ने तीन दिनों में बजरंगगढ़ पुलिस ने ढूंढ निकाला नाबालिक को

गुना जिला पुलिस अधीक्षक गुना विजय कुमार खत्री द्वारा जिले में नाबालिगों पर घटित अपराधों को संवेदनशीलता से लेते हुये इन मामलों में त्वरित कार्यवाही कर अपहत अथवा गुम नाबालिगों की जल्द से जल्द दस्तयाबी हेतु अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिये गये हैं। निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले में गुना पुलिस द्वारा आये दिन अपहृत नाबालिग बालक-बालिकाओं को दूर-दराज से खोज निकालकर उन्हें उनके परिजनों से मिलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में जिले के बजरंगगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आकाश आर्य एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र से अपहृत एक नाबालिग किशोरी को दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 22 नवम्बर 2023 को पीडित किशोरी के पिता द्वारा बजरंगगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि आज दिनांक 22 नवम्बर के दोपहर से उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर पर बिना किसी को कुछ बताये कहीं चली गई है, जिसे उसने अपने स्तर पर हर संभावित स्थान पर तलाश कर लिया है, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है, जिसकी रिपोर्ट पर से बजरंगगढ़ थाने में अपराध क्रमांक 253/23 धारा 363 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था। गुना पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री के निर्देशानुसार बजरंगगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आकाश आर्य एवं उनकी टीम द्वारा प्रकरण में अपहत नाबालिग किशोरी की सरगर्मी से तलाश की गई और इसमें विभिन्न तकनीकि संसाधनों की मदद से कड़ी से कड़ी मिलाकर अपहता की तलाश में सघन दविशें दीं गई। जिसके परिणाम स्वरुप प्रकरण में अपहत किशोरी को पुलिस तीन दिनों में तलाश कर दिनांक 25 नवम्बर को ग्राम पगारा में रेलवे स्टेशन के पास होने की सूचना मिलने पर बजरंगगढ़ थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल पगारा रेलवे स्टेशन पहुंची और जहां से प्रकरण की नाबालिग अपहता को दस्तयाब कर लिया गया एवं विधिवत कार्यवाही उपरांत अपहृता को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। बजरंगगढ़ थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आकाश आर्य, सउनि लाखन सिंह रघुवंशी, आरक्षक महेन्द्र वर्मा, आरक्षक नवलकिशोर, महिला आरक्षक उमा चतुर्वेदी एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

Related posts

बुरहानपुर विधानसभा के विकास कार्य को रिपोर्ट कार्ड हुआ जारी शेरा भैया द्वारा किए गए 1 हजार करोड़ के विकास कार्य है लेखा जोखा 

Ravi Sahu

सिख धर्म के नए साल की शुरुवात

Ravi Sahu

पथरिया महाविद्यालय के प्राध्यापक ही कर रहे हैं, नियमों का उल्लंघन।

Ravi Sahu

कैलाश विजयवर्गी का किया गया पुतला दहन

Ravi Sahu

जल संसाधन मंत्री सिलाटव तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने की मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की बैठक में की समीक्षा

Ravi Sahu

झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज के बाद ज्यादा बिगड़ी हालत महिला की मौत नसरुल्लागंज क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार आखिर क्यों नहीं होती इन पर कार्रवाई

Ravi Sahu

Leave a Comment