Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बुरहानपुर विधानसभा के विकास कार्य को रिपोर्ट कार्ड हुआ जारी शेरा भैया द्वारा किए गए 1 हजार करोड़ के विकास कार्य है लेखा जोखा 

 आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :- रविवार को दोपहर 1 बजे बुरहानपुर विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बुरहानपुर में 1 हजार करोड़ के विकास कार्य का रिपोर्ट कार्य पेश किया है जिसमें विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया द्वारा किए गए विकास कार्य का लेखा जोखा है अपने 5 साल के कार्यकाल में शेरा भैया ने कई महत्वपूर्ण सौगात दी है जो क्षेत्र के लिए अतुलनीय है विधानसभा चुनाव से पहले इस रिपोर्ट कार्ड के जरिये यह सन्देश देने की कोशिश की गई है कि शेरा भैया का कार्यकाल एक स्वर्णिम कार्यकाल है जो विकास की दिशा में बड़ा कदम है यह कार्ड पेश करते हुए शेरा भैया ने कहा कि मैं बुरहानपुर की जनता का आभारी हूँ उन्होंने मुझे 5 साल के लिए चुना और भरपूर प्यार दिया मैंने बुरहानपुर की सेवा हेतु पूरा प्रयास किया तन मन धन से मैंने वो हर कोशिश की जो एक जागरूक और सेवाभावी जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है मेरे कार्यकाल के दौरान मैंने 3 कामों पर पूरा जोर दिया और किया भी है पहला काम पीने के पानी की समस्यां का समाधान दूसरा सिचाई का पानी खेत तक जाएँ तीसरा रोजगार हमनें 3 में से 2 योजना को लेकर सफलता पाई है पेयजल को लेकर बुरहानपुर का नाम वैश्विक पटल पर अंकित हुआ तीसरा काम जो रोजगार को लेकर था वो पटल पर है और जल्द ही युवाओं को यह सौगात मिलेगी मैंने मेरे कार्यकाल में करीब 1 हजार करोड़ के विकास कार्य की सौगात देकर जनता के विश्वास पर हम खरे उतरे है मुझे पूरा भरोसा है कि जनता हमें पुन आशीर्वाद देगी

Related posts

एक परमात्मा दूजा कोई नहीं। रामदेव जी के अवतार में भगवान ने जन्म लिया

Ravi Sahu

मेहका गांव में लगें तीन हैंडपंप, लेकिन पीने लायक पानी किसी में नहीं, ग्रामीण हों रहें पानी के लिए परेशान

Ravi Sahu

 मिट्टी की खेतों में उत्खनन कर मिट्टी माफिया कर रहे चोरी…

asmitakushwaha

संत श्री राघवानंद जी भारती जी के सानिध्य में नगर में बड़ी धूम धाम से निकाली गई भगवान जुगाडेश्वर महादेव जी की पालकी यात्रा

Ravi Sahu

आगंनवाड़ी केंद्रो पर किया गया पोषण प्रदर्षनी का आयोजन, दी गई योजनाओं की जानकारी।

Ravi Sahu

जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर श्रद्धांजलि अर्पित

Ravi Sahu

Leave a Comment