Sudarshan Today
Other

बिजली चोरी कर उपयोग करते पकड़े जाने पर 5 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

सुदर्शन टुडे। लोहरदगा

झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार कुडू पावर सब डिवीजन के एसडीओ मो. जीशान ने किस्को थाना पुलिस प्रशासन एवं बिजली विभाग के कर्मियों के सहयोग से किस्को प्रखंड के खरकी, कसियाडीह एवं नारी में बिजली चोरी के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान बिजली चोरी कर उपयोग कर रहे 5लोगों को पकड़ा गया। जिसमें खरकी में बिजली के मेन एलटी लाइन में टोका लगाकर बिजली की चोरी करते पाए जाने पर अशरफुल अंसारी पर ₹18000 रुपया क्षतिपूर्ति लगाया गया। जबकि कसियाडीह में ऐनुल अंसारी एवं यूसुफ अंसारी का विभाग द्वारा बकाया बिल होने पर लाइन कनेक्शन काटा गया था। इसके बाद भी अवैध रूप से बिजली उपयोग करते पकड़े जाएं पर ऐनुल अंसारी का ₹9550 रुपए बकाया एवं ₹7235 जुर्माना लगाया गया। जबकि यूसुफ अंसारी का ₹17009 रुपये बकाया एवं ₹7235 जुर्माना लगाया गया। साथ ही उमर अंसारी पर मीटर से पहले यानी मीटर को बाईपास कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाए जाने पर ₹3600 जुर्माना लगाया गया। वही नारी निवासी गुलाम जिलानी पर मुख्य एलटी लाइन में टोक फसाकर घर में अवैध रूप से बिजली उपयोग करते पाए जाने पर 18000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। उक्त सभी 05 लोगों के घरों से बिजली चोरी में उपयोग की जाने वाली तार को कुछ दूरी तक काटकर जप्त किया गया। इसके अलावा एसडीओ ने भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 एवं 137 के तहत किस्को थाने में लिखित शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके बाद किस्को थाना प्रभारी पोलीकार्प टोप्पो कांड संख्या 33/23 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Related posts

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने की छापामार कार्यवाही दूध, चाय, घी, सोयाबीन तेल व मूंगदाल के लिए नमूने

Ravi Sahu

रसधान गौशाला परिसर में गायों के शवों दफनाने के लिए खोदा गया गडढा  मरने से पहले ही मवेशी को दफनाने के लिए खोद दिए गये गडढे

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत चारूवा में समग्र आईडी की केवाईसी के लिए शिविर का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

रासेयो नीमच जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया एवं रासेयो इकाई मनासा की स्वयंसेविका पायल शर्मा को मिला विक्रम सम्मान

Ravi Sahu

नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिराज लोधी के अथक प्रयासों से वार्डो का डामरीकरण शुरू

Ravi Sahu

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव से मिले नरेंद्र पाल सिंह मनु

Ravi Sahu

Leave a Comment