Sudarshan Today
ganjbasoda

लोकतंत्र के महायज्ञ में बढ़-चढ़कर लोगों ने लिया हिस्सा

 

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

पोलिंग बूथ पर लगी लंबी-लंबी कतारें

शुक्रवार को लोकतंत्र के महापर्व पर गंजबासौदा ग्यारसपुर विधानसभा क्षेत्र 145 में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए मतदान किया। सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए आए हर वर्ग ने अपनी बारी का इंतजार करते हुए मतदान किया। पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर खासे उत्साहित दिखे। तो वहीं बुजुर्ग मतदाता भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने अपनी ज़िम्मेदारी की परंपरा का निर्वहन करते हुए लोकतंत्र के उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। दिव्यांग तथा थर्ड जेंडर ने भी देश के मताधिकार त्यौहार में बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की गई।युवा मतदाताओं में दिखा उत्साह मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई थी। जिसके परिणाम स्वरूप लोकतंत्र में भागीदार बनने युवा मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। और क्षेत्र में विकास, रोजगार और सनातन के लिए वोट किया। एमबीए कर चुकी युवा मतदाता शिवानी परिहार और दीपिका ने बताया कि हम ऐसा विधायक चाहते हैं कि जो शहर का विकास, शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्तरीय सुविधाएं और पढ़े-लिखे युवा वर्ग के लिए नौकरी कि समुचित उपलब्धता एवं सनातन के प्रति आस्था और श्रद्धा रखने वाला हो। तो वहीं पोलिंग बूथों पर विद्यालयों की एन.एस.एस के स्वयंसेवक दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने ले जाने में सहायता करने सुबह से ही मुस्तैद दिखे। निर्वाचन आयोग द्वारा पुलिंग बूथ पर की गई व्यवस्था से मतदाता संतुष्ट दिखें और क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। वही गंजबासौदा विधानसभा में मतदान का प्रतिशत खबर लिखे जाने तक 81.69 प्रतिशत रहा, जिसमें महिला मतदाताओं का 80.02 प्रतिशत एवं पुरुष मतदाताओं का 83.21 प्रतिशत रहा।

Related posts

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब की 3 वर्षीय कार्यकारिणी की घोषणा

Ravi Sahu

अभिभाषक संघ हुआ आहत, महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

नपा द्वारा खोले गये केंद्रों पर जमा हो रही अनुपयोगी सामग्री, नागरिकों का मिल रहा सहयोग

Ravi Sahu

राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय शिविर का हुआ समापन

Ravi Sahu

एनसीसी आर्मी इकाई ने की विजय स्तंभ की सफाई व सजावट

Ravi Sahu

नपाध्यक्ष ने किया राज्यसभा सांसद का सम्मान

Ravi Sahu

Leave a Comment