Sudarshan Today
ganjbasoda

राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय शिविर का हुआ समापन

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

उत्कृष्ट स्वयंसेवकों को मिला पुरस्कार व प्रमाण पत्र

 

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंजबासौदा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का ग्राम ककरावदा में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन हुआ। समापन कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। जिसमें सरस्वती वंदना कु. पूर्णिमा ओझा द्वारा प्रस्तुत की गई। आमंत्रित अतिथियों ने शिविरार्थीयों को अभिप्रेरित किया और राष्ट्रीय सेवा योजना एवं समाज सेवा के बारे में बताते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों में नेतृत्व के गुणों का विकास एवं समाज सेवा के लिए जागृति आती है।शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम ककरावदा के प्रधान अध्यापक अवधेश दीक्षत की पदोन्नति पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा उनका शॉल, श्रीफल भेंट दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ओझा द्वारा शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को प्रमाण पत्र, मेडल एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। ग्रामीण छात्र-छात्राओं को उनकी सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए भी ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन कु. दिशा जैन द्वारा किया गया। सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक उदित रघुवंशी एवं सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका पुष्पलता सेन को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।शिविर के कार्यक्रमों में सचिन अहिरवार, प्रथम महलवार, विकास मालवीय, अरविंद अहिरवार, राजकुमार विश्वकर्मा, संजय अहिरवार, कपिल रैकवार, साहिल यादव, उदित रघुवंशी, विशाल अहिरवार और रोहित रजक का विशेष सहयोग रहा। आभार बालिका कार्यक्रम अधिकारी भारती पंथी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर कांति भाई शाह समाजसेवी, आर.के रघुवंशी, जितेंद्र रघुवंशी, शास. उत्कृष्ट उ. मा. विद्यालय प्राचार्य एम. सी. शर्मा, अभय शर्मा, अवधेश दीक्षित, वंदना मिश्रा सहित माध्यमिक एवं विद्यालय ककरावदा के स्टाफ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related posts

पाक सेना को धूल चटाने वाले नगर के वीर सैनिक कारगिल विजय दिवस विशेष

Ravi Sahu

चोरों ने पुलिस गश्त को दिखाया ठेंगा, विद्युत अधिकारी के सूने आवास में की दिनदहाड़े चोरी

Ravi Sahu

कन्या महाविद्यालय में हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम हुआ आयोजित

Ravi Sahu

जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

भागदौड़ भरी जिंदगी में बढ़ते हुए तनाव से मुक्त होने के लिए मेडिटेशन करें – डाॅ. सचिन परब

Ravi Sahu

महायज्ञ के संपन्न होने पर हनुमानगढ़ी को लगा सवा मन का भोग

Ravi Sahu

Leave a Comment