Sudarshan Today
ganjbasoda

महायज्ञ के संपन्न होने पर हनुमानगढ़ी को लगा सवा मन का भोग

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

बड़ी संख्या में नगर के लोगों ने पहुंचकर पूर्णाहुति कर लिया पुण्य लाभ

 

अयोध्या धाम में रघुवंशी समाज द्वारा संपन्न कराए गए विराट 2121 कुण्डीय श्री राम महायज्ञ के संपन्न होने की धन्यता पर यज्ञ समिति ने मंगलवार को हनुमानगढ़ी पहुंचकर महायज्ञ के मुख्य संरक्षक हनुमान जी को देशी घी से बनवाए गए सवा मन लड्डुओं का भोग लगवाया। साकेतवासी ब्रह्मलीन कनकबिहारी दास महाराज ने विश्व कल्याण की भावना लेकर अयोध्या में भगवान रामलला के भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने के पश्चात रघुवंशी समाज से विराट महायज्ञ करने का संकल्प लिया था। उनके संकल्प को पूरा करते हुए मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रांतों से आए रघुवंशी समाज के बंधुओं की सहभागिता से अयोध्या में विराट श्री राम महायज्ञ का आयोजन निर्विघ्न रूप से संपन्न हो गया। यज्ञ समिति ने अयोध्या के राजा हनुमानगढ़ी के हनुमान जी महाराज को महायज्ञ का मुख्य संरक्षक बनाकर महायज्ञ के सफल आयोजन की प्रार्थना की थी। 10 दिवस तक बिना किसी बाधाओं के महायज्ञ के संपन्न होने पर पूर्णाहुति के बाद यज्ञ समिति ने समस्त यजमानों की ओर से मंगलवार को हनुमान जी महाराज को घी से बने हुए सवा मन लड्डुओं का भोग लगाए जाने का निर्णय लिया। इन लड्डुओं का निर्माण भी यज्ञ स्थल पर ही किया गया था। मंगलवार को हनुमानगढ़ी में दर्शनों के लिए आए लाखों श्रद्धालुओं के साथ यज्ञ समिति ने लड्डुओं का भोग लगवाकर भक्तों के बीच उनका वितरण किया। इस मौके पर हनुमानगढ़ के पुजारी श्याम दास हनुमान गुफा के श्री महंत परशुराम दास इसके अलावा यज्ञ समिति के सदस्य मौजूद थे। तो वहीं महायज्ञ में नगर के रघुवंशी समाज के लोग बड़ी संख्या में अयोध्या धाम पहुंचे और महायज्ञ में पूर्णाहुति कर पुण्य लाभ लिया।

Related posts

कोऑपरेटिव बैंक में हुआ ईवीएम मशीन का प्रदर्शन

Ravi Sahu

बुलंद हौसलों की ऊंची उड़ान, ऑल इंडिया गेट परीक्षा में प्राप्त किया तीसरा स्थान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच करेगा नगर गौरव कुलसुम जेेहरा का सम्मान

Ravi Sahu

भगवान चंद्रप्रभु के मोक्ष कल्याणक पर अर्पित किया निर्वाण लाड़ू

Ravi Sahu

कांग्रेस पार्टी ने भा.जी. बी. नि. कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

Ravi Sahu

कृष्णा मां ने मुक्तिधाम का भृमण कर किया पौधा रोपण

Ravi Sahu

पटाखे जैसी तेज आवाज पर यातायात पुलिस की चालानी कार्यवाही

Ravi Sahu

Leave a Comment