Sudarshan Today
Other

खरगोन जिले में हुवा जमकर मतदान । मतदान को लेकर लोगो मे दिखा उत्साह

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खरगोन विधान सभा चुनाव में शुक्रवार को मतदाताओं ने खरगोन जिले की सभी 6 सीटों पर उत्साह के साथ बढ़.चढ़कर मतदान किया। जिले में सुबह 7 बजे से शुरु हुआ मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहा, हालांकि मतदान केंद्रों पर 6 बजे बाद भी लंबी- लंबी कतारें लगी रही, जिसके चलते मतदान प्रक्रिया जारी रही। मतदान के दौरान शहर के बजाय ब्लॉक एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान की स्थिति बेहतर रही। सुबह 11 बजे तक धीमी गति से चल रहा मतदान का प्रतिशत दोपहर बाद तेजी से बढ़ा, तय समय के बाद भी मतदाताओं की कतार के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि गत चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा। वही इस विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने को लेकर नवयुवकों में भी उत्साह देखने को मिला इसके साथ ही विधायक बनने की दौड़ में शामिल सभी 42 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई। इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतगणना के बाद 3 दिसम्बर को होगा। मतदान करने के लिए लोग सुबह से बूथ में पहुंच गए थे। शाम 6 बजे तक तक वोटिंग होती रही। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता भी अपने मत का उपयोग करने के लिए बुलंद हौसले के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी आहुति डाली । किसी बुजुर्ग मतदाताओं को उनका पोता मोटर साइकिल पर बिठाकर मतदान केंद्र लेकर पहुंचा तो कई दिव्यांग मतदाता भी ट्राई साइकिल पर बैठकर मतदान करने पहुंचे।मतदान के उतार-चढ़ाव के बीच मतदाताओं की सुस्ती बरकरार रही। मतदान को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था वही अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा भी फ्लैग मार्च के जरिए व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी एस बघेल भी अपनी टीम के साथ व्यवस्थाओं पर नज़रें जमाते दिखाई दिए । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि खरगोन जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ । कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। शाम को 6:00 बजे के बाद जो मतदाता कैंपस के अंदर रह गए थे उन्हें टोकन वितरित किए गए ताकि वह भी अपने मत का प्रयोग कर सके।

Related posts

कांग्रेस की निठल्ली निष्क्रिय और भ्रष्टाचारी नीतियों से कोरबा लोकसभा क्षेत्र का विकास रहा अवरुद्ध – सरोज पांडेय

Ravi Sahu

गुरु बनाना तो आसान है लेकिन उनके वचनों पर चलना कठिन कथा वाचिका विशाखा सखी

Ravi Sahu

मोटर व्हीकल एक्ट के कानून में संशोधन को लेकर चालक परिचालको में नाराजगी

Ravi Sahu

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विशाल पथ संचलन निकाला

Ravi Sahu

सरपंच ने गोद ली आंगनवाडी, बच्चों को वितरीत की सामग्री

sapnarajput

बाईक पर सवार महिला की स्पीड ब्रेकर पार करते समय बाईक से गिरकर हुई मौत

Ravi Sahu

Leave a Comment