Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिलवानी

डेमो थेरेपी के नाम पर चल रहा है हुमेन हेल्थ केयर सेंटर,

 संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

1 माह से अधिक समय से संचालित सेंटर की स्थानीय प्रशासन को नही है जानकारी,नगर की साहू समाज धर्मशाला में संचालित हो रहा है सेंटर, दवा युक्त बॉटल विक्रय की जा रही है 3 हजार 3 सौ रुपए में

सिलवानी ।।नगर से निकले स्टेट हाइवे 15 पर स्थित साहू धर्मशाला के ऊपरी तल पर हुमेन हेल्थ केयर सेंटर का संचालन बीते करीब दो माह से किया जा रहा है। जहां पर कि सेंटर के कर्मचारियो के द्वारा विभिन्न रोगो का थेरेपी के माध्यम से निःशुल्क उपचार किए जाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन बीते करीब 2 माह से संचालित हो रहे हुमेन हेल्थ केयर सेंटर के संचालन की जानकारी से स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अनभिज्ञ बना हुआ है। जबकि स्थानीय प्रषासन के साथ ही स्वास्थ विभाग को भी सेंटर संचालन की जानकारी होना चाहिए। लेकिन अधिकारी जानकारी ना होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहे है। बताया जा रहा है संेटर पर शुगर, ब्लड प्रेसर, कमर, हाथ पैरो में दर्द आदि अनेक बीमारी का थेरेपी के माध्यम से मौजूद कर्मचारियो के द्वारा उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े आठ बजे से शाम पांच बजे तक संचालित सेंटर में अभी तक करीब 5 सौ मरीज अपना उपचार कराने पहुंच चुके है।एक बॉटल मरीजो को विक्रय रहे है 3 हजार 3 सौ में थेरेपी के माध्यम से विभिन्न बीमारी का उपचार कराने पहुंच रहे मरीजो को सेंटर पर से विभिन्न दवाओ के मिश्रण से बनाई गई करीब एक लीटर की तरल बॉटल 3 हजार 3 सौ रुपए में विक्रय किया जाना बताया जा रहा है। जिसे कि प्रत्येक मरीज को लेना अनिवार्य बताया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग के तय नियमो के अनुसार सभी प्रकार करी दवा की बॉटल पर मिश्रण की गई सभी दवाओ के नाम लिखे जाना चाहिए, लेकिन यहां पर एैसा नही किया जा रहा है बॉटल पर मिश्रण की गई दवाओ के नाम का उल्लेख नही होना बताया जा रहा है।अकुशल कर्मचारी कर रहे है उपचार थेरेपी के द्वारा उपचार किए जाने के लिए भी डिग्री होना आवश्यक है। लेकिन सेंटर पर तैनात कंपनी के कर्मचारी के पास उपचार किए जाने की डिग्री नही होना बताया जा रहा है। बगैर डिग्री के ही मरीजो का उपचार किया जाना बताया जा रहा है। सेंटर पर मौजूद कर्मचारी अनूप सिंह ने बताया कि दिल्ली की एक संस्था के द्वारा हुमेेन हेल्थ केयर सेंटर का संचालन किया जाता है। बल्कि इसके संचालक देवराज सिंह है जो कि राजस्थान के रहने वाले है। अनूप सिंह के मुताबिक अभी करीब 5 सौ मरीज अपना उपचार कररने सेंटर पर आ चुके है। मात्र 25 से 30 मरीजो के द्वारा ही विभिन्न दवाओ के मिश्रण से बनाई गई बॉटल तय राशि में क्रय की गई है।सवाल उठ रहा है कि हुमेन हेल्थ केयर सेंटर संचालन की जानकरी संस्था के द्वारा स्वास्थ्य विभाग सहित स्थानीय प्रशासन को क्यो नही दी। करीब 2 माह से चल रहे सेंटर पर प्रषासन के द्वारा कार्रवाही क्यो नही की गई। सेंटर से विक्रय की गई दवा की बॉटल किन दवाओ के मिश्रण कर तैयार विक्रय की गई है। इसकी जानकारी प्रशासन ने क्यो नही जुटाई। क्यो नही सेंटर पर पहुंच कर प्रशासन के जिम्मेदारो के द्वारा जांच की गई। एैसे कई सवाल है जो कि जांच की दिशा तय कर सकते है।इनका कहना है बीएमओ डा. एच एन मांडरे ने बताया कि मीडिया से हुमेन हेल्थ केयर सेंटर संचालन की जानकारी मिली है। संस्था के द्वारा विभाग को केंद्र संचालन की जानकारी नही दी है।

Related posts

अमानक चावल के बाद अब निगवानी गोदाम से मध्यान्ह भोजन और सांझा चूल्हा के लिए परोसा जा रहा गुणवत्ताहीन अमानक गेहूं,जिम्मेदारों के हौसले बुलंद

Ravi Sahu

सांची रोड पर सड़क हादसा: बेकाबू करने बाइक और गुमटी को मारी चक्कर 8 गंभीर 2 लोगों के पैर कटे

Ravi Sahu

भ्रष्टाचार की ‘रेत’ पर फिसलते अधिकारी, सरकार की नाक के नीचे बालू माफियाओं का ‘ओवरलोड’ खेल जारी

Ravi Sahu

लोकसभा निर्वाचन आचार संहिता लागू होते ही आबकारी दल की बड़ी कार्यवाही

Ravi Sahu

प्राइम एकेडमी स्कूल में महिलाओं ने किया आंवला नवमी पर आंवला के व्रक्ष का पूजन किया संग भोज

Ravi Sahu

आज हमारे परम मित्र नवल सिंह ठाकुर जी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें

asmitakushwaha

Leave a Comment