Sudarshan Today
dindoriमध्य प्रदेश

अमानक चावल के बाद अब निगवानी गोदाम से मध्यान्ह भोजन और सांझा चूल्हा के लिए परोसा जा रहा गुणवत्ताहीन अमानक गेहूं,जिम्मेदारों के हौसले बुलंद

 

 

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय एम‌ पी हेड

 

डिंडोरी ।जिले में विगत दिनों गरमाया अमानक स्तर के चावल वाला मामला अभी थमा भी नहीं की फिर जिले के निगवानी गोदाम से अमानत स्तर का घटिया गेहूं सांझा चूल्हा और मध्यान भोजन के लिए परोसा जाने लगा।निगवानी गोदाम अपने कारनामो से सुर्खियों में बना ही रहता है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के निगवानी गोदाम से गोदाम प्रभारी अर्चना सुरखिया के द्वारा उचित मूल्य की दुकान पिंडरूखी में वाहन क्रमांक Mp 52ZA7032 के द्वारा अमानक स्तर का गेहूं भेजा गया। शासकीय उचित मूल्य दुकान निगवानी में भेजा गया घुना गेहूँ जिसे लेने से लोगों ने इंकार कर दिया है ।वास्तव में देखने से स्पष्ट पता चलता है कि गेहूं किस स्तर का है गेहूं में घुन लगा हुआ है और हाथ में लेने पर सफेद पाउडर निकल रहा है।अमानक स्तर चावल वाले मामले में नान विभाग के अधिकारी मौर्य पर कोई विशेष कार्रवाई नहीं होने का ही परिणाम है कि आज जिम्मेदारों के हौसले बुलंद है।जिम्मेदार अमानक चावल मामले के बाद छुट्टी मनाने चले गये थे।सूत्र बताते है कि उनकी अनुपस्थिति में तीनो गोदामो में काम नियम के दायरे में चल रहा था।जिम्मेदार के छुट्टी से वापस आते ही जिम्मेदार ने नियमो की धज्जियां उड़ाते हुये मौखिक आदेश जारी कर भ्रष्टाचार की बयार बहाना शुरू कर दी।निगवानी गोदाम में जिम्मेदार ने अपने पसंदीदा कर्मचारियों को भी नियुक्त की है ताकि उनके मौखिक दिये गए आदेशो को अक्षर सह पालन कराया जा सके। हालांकि निगवानी गोदाम में अन्नदूतो में ओवर लोडिंग के विरुद्ध 181 पर भी शिकायत दर्ज है।उसके बाद भी आज भी ओवर लोडिंग का खेल जारी है।

Related posts

पूर्व विधायक विशाल पटेल के समर्थन में पिछोलिया ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

Ravi Sahu

*खरगोन जिले के ग्राम नानकोड़ी में पावागढ़ से जलती हुई जोत लेकर श्रद्धालु अपने गांव पहुंचे*

Ravi Sahu

2 साल बेमिसाल भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे का 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण

Ravi Sahu

नर्मदा जयंती पर विशेष’’ पवित्रता और आध्यात्मिकता की पर्याय माँ नर्मदा

sapnarajput

शरद पूर्णिमा को होगा दशोरा नागर जिला स्तरीय युवा सम्मलेन

Ravi Sahu

*राजपूर शासकीय महाविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा वृक्ष मित्र अभियान के तहत कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने किया पौधारोपण

Ravi Sahu

Leave a Comment