Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

गर्मी शुरू होते ही जंगल में लगी आग वन विभाग नदारत

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय

शनिवार 19 मार्च,कन्हारी रेंज अंतर्गत वन ग्राम धुरकुटा जीलन कक्ष क्रमांक 621 मैं लगी आग वन विभाग नदारत वन विभाग द्वारा सूचना बोर्ड तो लगा दिया गया है बोर्ड में लिखा है वनों को आग से बचाएं आग बुझाने में सहायता करें पेड़ों से है जीवन में हरियाली इनको काटेंगे तो होगी बदहाली लेकिन वन विभाग स्वयं को जानकारी नहीं हैं आग लगी कहां।जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात में लगी आग हैरानी की बात तो यह है कि आग लगी स्थल से 300 मीटर में वन विभाग चौकी होने के बावजूद भी जंगल में लगी आग के बारे में वन विभाग को भनक ही नहीं या यू कहें की ड्यूटी के नाम पर अपने घर पर आराम फरमा रहे हैं एक तरफ शासन प्रशासन जंगल को हरा-भरा करने में अथक प्रयास किया जा रहा है शासन द्वारा छोटे-छोटे पेड़ पौधों को सुरक्षा रखने के लिए लाखों रुपए का बजट दिया जा रहा है वजूद वन विभाग की लापरवही के कारण सारे इंतजाम होने के बावजूद भी आग बुझाने की बात तो अलग वन विभाग के एक भी स्टाफ को भी आग लगी स्थल में रहते हुए नहीं मिला अगर समय रहते आग बुझाई जाती तो फिर काफी पेड़ पौधे सुरक्षित रहते हैं इस विषय में कन्हारी रेंजर परस्ते से बात किया गया उनके द्वारा बताया गया कि मुझे आपके द्वारा जानकारी मिला है मैं जानकारी लेकर दिखा लेता हूं

Related posts

पेयजल की समस्या न हो इसको लेकर कलेक्टर ने की जिले में पेयजल प्रदाय व्यवस्था की समीक्षा

Ravi Sahu

नगर रामानुजगंज के जेल रोड कि सड़कों पर उड़ते धूल के गुबार, लोगों को कर रहे बीमार

Ravi Sahu

प्रथम बागेश्वर धाम महिला समिति ने की कथा वाचक इंद्रेश महाराज से भेंट, लिया आशीर्वाद

Ravi Sahu

बड़वाह में संगोष्ठीआयोजन व भोज्य सामग्री भेट की

Ravi Sahu

प्रदेश मंत्री का किया स्वागत

Ravi Sahu

खिलता कमल के अंतर्गत विधानसभा युवा प्रतिभावान सम्मेलन संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment