महू/ भोपाल- मध्यप्रदेश मीणा समाज कार्यकारी अध्यक्ष जुगनू जादवसिंह धनावत ने मीणा समाज के नवनियुक्त विजयपुर विधायक रामनिवास रावत और श्योपुर विधायक बाबू जंडेल से शिष्टाचार भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर मीणा समाज प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश में मीणा समाज पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आती है और राजस्थान में मीणा समाज अनुसूचित जनजाति श्रेणी में आती है जब मीणा समाज एक है तो जाति वर्ग अलग-अलग क्यों मीणा समाज को राजस्थान की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी मीणा समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने हेतु मध्यप्रदेश सरकार से विधानसभा सदन में विजयपुर विधायक रामनिवास रावत और श्योपुर विधायक बाबू जंडेल से विधानसभा में प्रश्न चिन्ह लगाकर दमदारी से समाज हित में बात रखने की मांग की। इस मौके पर मुख्य रूप से जुगनू जादवसिंह धनावत, उमरावसिंह धनावत, योगेश पटेल, विशाल मीणा, बलराम मीणा, सुनील मीणा इत्यादि समाजजन मौजूद रहे।।