Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

थाना राजपुर पुलिस ने ग्राम संगोदा नाले के पास से एक व्यक्ति को अवैध रुप से सट्टा अंक लिखते हुये पकड़ा जिसके कब्जे से 1220 रुपये नगदी जप्त।

आरोपी का नामः- जयन्तीलाल पिता धुलिया यादव उम 60 वर्ष नि. ग्राम संगोदा

जप्ती मालः-  सट्टा अंक लिखी पर्ची व नगदी 1220 रुपये

घटना का संक्षिप्त विवरणः- थाना राजपुर पुलिस द्वारा लगातार अवैध जुआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयो

को अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है जो राजपुर थाना प्रभारी टी.आई. श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी प्रजापति, एस.डी.ओ.पी श्री पदमसिंह बघेल के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर अवैध शराब, जुआ, सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जो राजपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध जुआ, सट्टा व शराब के बारे में पतारासी करते टीम को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम संगोदा में नाले के पास अवैध रुप से लोगो से रुपये पैसे लेकर सट्टा अंक लिख रहा है जो राजपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये ग्राम संगोदा नाले के पास पहुंची जहां पर झाड़ियों की आड़ से देखते एक लोगो से रुपये पैसे लेकर सट्टा अंक लिखते हुये दिखा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ते सट्टा अंक लिखाने वाले भाग गये तथा सट्टा अंक लिखने वाले का नाम पता पुछते अपना जयंतीलाल पिता धुलिया यादव उम्र 60 वर्ष नि. ग्राम संगोदा का होना बताया जिसके कब्जे से कुल 1220 रुपये नगदी व 03 सट्टा अंक लिखी पर्चीया जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।

विशेष भूमिकाः- निरी. राजेश यादव, सउनि श्यामलाल यादव, प्रआर.रतन मेहता, आरक्षक – गेंदालाल सिसोदिया,

राधेश्याम सोलंकी,

थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध जुंआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ राजपुर

पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

Related posts

अमृत सरोवर अभियान के तहत नवीन तालाब समय-सीमा में बनाये जाएंगे, कॉलेज चौराहा से अतिक्रमण हटाया जाएगा : कलेक्टर

asmitakushwaha

द्वारकापुरी कॉलोनी वासियों ने किया नगरीय निकाय चुनाव के बहिष्कार का एलान

asmitakushwaha

पॉच साल में नहीं बन पाई 5 कि.मी. रोड वर्षों से स्कूल एवं ऑगनबाडी संचालित पर भवन नहीं ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का एैलान समस्याओं से सराबोर है सिंघनपुरी पंचायत

Ravi Sahu

गुणवत्तापूर्ण एवं तय समय पर हो सभी निर्माण एवं विकास कार्य- कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह

Ravi Sahu

एमएमजीएसवाई के तहत जोड़ाअंबा से जोगियारा तक सड़क की मरम्मती होने पर ग्रामीणों ने जताई खुशी

Ravi Sahu

अंतिम संस्कार के लिए दो गज जमीन भी मयस्सर नहीं सीहोर खुर्द में अंतिम संस्कार के लिए 2 घंटे से इंतज़ार कर रहा शव

Ravi Sahu

Leave a Comment