Sudarshan Today
bhainsdehi

सीएम शिवराज नगर परिषद भैंसदेही को दिये 1करोड़ की सौगात*

*सीएम शिवराज नगर परिषद भैंसदेही को दिये 1करोड़ की सौगात*

भैंसदेही/मनीष राठौर

*प्रदेश में नपाध्यक्षों में मनीष बने सीएम के चेहते*
भैंसदेही:- मध्यप्रदेश के यशस्वी लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने नगर के प्रथम नागरिक नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी के विन्रम अनुरोध पर युवाओं के प्रतिनिधित्व तथा नगर परिषद भैंसदेही की कुशल कार्यप्रणाली को दृष्टिगत रखते हुए 1 करोड रूपये

 

अधोसंरचना कायाकल्प सौन्दर्यीकरण हेतु प्रदान किये है। जिसको लेकर भाजपा नगर मंडल भैंसदेही एवं परिषद परिवार ने प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री का आभार वंदन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस संबध मंे नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने बताया कि, मुख्यमंत्री महोदय के बैतूल प्रवास के दौरान पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में मेरे द्वारा नपाध्यक्षों की बैठक के दौरान भैंसदेही नगर हेतु विकास कार्य मे राशि का सहयोग मांगा गया था। साथ ही नपा अध्यक्ष मनीष सोलंकी जी माननीय मुख्यमंत्री से सीएम हाउस में भी मुलाकात कर नगर के विकास हेतु सहयोग राशि की चर्चा की जिसको श्री चौहान द्वारा सीएम मनीट (A+) गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त कायाकल्प 2.0 में 1 करोड रू. दिये गये।

 

प्रदेश में नगर परिषद भैंसदेही एकमात्र नगर पालिका है जहा मुख्यमंत्री महोदय ने विकास कार्य को देखकर यह राशि प्रदान की है। इसके साथ ही 2 करोड रूपयें मुख्यमंत्री अधोसंरचना तथा 50लाख कायाकल्प अभियान तथा 50 लाख विशेष निधि हेतु भी शीघ्र प्रदान किये है। नगर की ओर से माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन व्यक्त किया है। भैंसदेही नगर परिषद अध्‍यक्ष मनीष सोलंकी मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नजर में युवा एवं सक्रिय अध्‍यक्ष के रूप में सम्मिलित है जिसके कारण नगर को समय समय पर विकास कार्य हेतुु राशिया प्रदान हो रही है।

Related posts

शिक्षिका कमला दवंडे सम्मानित

Ravi Sahu

सिद्धेश्वर धाम प्राचीनशिव मंदिर और गुपतवाड़ा में रही भक्तों की भारी भीड़

rameshwarlakshne

बैतूल विधायक का हुआ जोरदार स्वागत

Ravi Sahu

एपीसी अशोक इवने ने किया शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण, जन शिक्षा केंद्र धाबा में की समीक्षा। 

Ravi Sahu

डॉ सेवरिया ने डॉ वर्मा को सौपा बीएमओ भैंसदेही का प्रभार

Ravi Sahu

कृषक प्रशिक्षण में किसानों ने बताई समस्याऐ पट्टे धारकों को नहीं मिल रही योजनाओं का लाभ

rameshwarlakshne

Leave a Comment