Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

भरसूला चौराहा बना मौत का चौराहा आए दिन होती है दुर्घटनाएं

सुदर्शन टुडे 1 सितंबर राघौगढ़ /गुना

तेज रफ्तार कार ने मारी बाईक में टक्कर दो की घटना स्थल पर मौत दो को किया भोपाल रेफर।

राधौगढ़ /जिले के राघौगढ़ थानांतर्गत भरसूला छोड़ा है मौत का चौराहा बनता जा रहा है जहां पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जिस पर नाथ को नगरपालिका का ध्यान है और ना ही नेशनल हाईवे के अधिकारियों का चौराहे पर ना तो स्पीड ब्रेकर है और ना ही तेज रफ्तार वाहनों को कंट्रोल करने और कोई इंतजाम जिसके कारण आए दिन घटनाएं घटित हो रही है आज से 4 दिन पहले भी यूपी निवासी दंपति की स्विफ्ट कर में एक टैंकर ने टक्कर मारी थी जिससे वह बाल-बाल बच गए थे। परंतु उनकी कर पूरी तरह से चकनाचूर हो गई थी ।तो आज फिर तेज रफ्तार कार ने बाईक में जोरदार टक्कर मारी जिससे बाईक सवार भाई-बहन की मौत हो गई। वहीं महिला के दो मासूम बच्चे भी बुरी तरह घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार खटकिया तरफ से बाईक पर आ रहे संतोष गुर्जर अपनी बहन रबिता बाई गुर्जर एवं उसके दो बच्चे प्रयांशी गुर्जर, देव गुर्जर के साथ गुना तरफ आ रहे थे। इसी दौरान भरसूला के पास से सामने आ रही एक कार ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाईक सवार दंपत्ति को रौंद दिया। जिसमें मौके पर ही बहन-भाई संतोष गुर्जर एवं रबिता गुर्जर की मौत हो गई। जबकि दोनों मासूम बच्चे प्रयांशी गुर्जर एवं देव गुर्जर बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया। जहां से उन्हें भोपाल रैफर कर दिया गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एक्सीडेंट के बाद बाईक सवार भाई-बहन कई-कई फुट दूर जाकर गिरे। राघोगढ़ थाना क्षेत्र के बरसोला चौराहे पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास न तो नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है और ना ही नेशनल हाईवे के आला अधिकारी कर रहे हैं जिससे रोजाना लोग हास्य का शिकार होकर आज समय कल के काल में समा रहे हैं बरसोला चौराहे जो की नेशनल हाईवे नंबर 46 पर है इस चौराहे से राघोगढ़ के लिए अंदर जाने का रास्ता है परंतु नाक तो यहां हाईवे पर तेज रफ्तार दौड़ते वाहनों की रफ्तार कम करने के लिए स्ट्रीट बेकर बने हैं और ना ही इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल लगाए गए हैं जिससे यातायात कंट्रोल हो सके तो वही कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह सहित भाजपा नेताओं का ध्यान है और ना ही नगर पालिका के अध्यक्ष सहित अधिकारी कर्मचारियों का मामला फिलहाल तो रोजाना हास्य का लोक शिकार हो रहे हैं और आल्हा अधिकारी अपनी आंखों पर चश्मा लगाकर एवं कानों में हुई डालकर बैठे हैं।

Related posts

पाँचों मार्कफेड के गोदामों में सीसीटीव्ही केमरा लगाने के प्रयास,खाद वितरण की व्यवस्था

Ravi Sahu

राम मंदिर गार्डलाईन में करवा चौथ की रहीं धूम,पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत,सामूहिक रूप से सुनी कथा

Ravi Sahu

जनहितैषी निर्णय, नपाध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर की पहल रंग लाई – नगर में असहनीय बदबू का कारण बनी हड्डी मिल 10 दिन रहेगी बंद – अब बदबू न फैले इसके किये जायेंगे पुख्ता इंतजाम

Ravi Sahu

प्रितमराज बड़ोले ने सम्हाला जनभागीदारी समिति अध्यक्ष का पदभार महाविद्यालय एंव छात्रों का लाभ होगा लक्ष्य 

Ravi Sahu

कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी ने खरगोन लोकसभा से 4 लाख वोटों से अधिक लिया जीत का संकल्प

Ravi Sahu

खत्री टुर से मक्काह मदिने उमराह पे जा रहे ज़ायरीनो को किया रवाना।

asmitakushwaha

Leave a Comment