ब्यूरो , नेहा सिंह
कलेक्टर एवं पुलिस अधिक्षक ने तैयारियों का लिया जायजा
नर्मदापुरम 13 जुलाई ,2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 23 जुलाई को सिवनीमालवा में कार्यक्रम प्रस्तावित है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने सिवनीमालवा पहुंचकर यहां पर तैयारियों का जायजा लिया एवं कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल मंडी प्रांगण,मंच व्यवस्था, हेलीपैड स्थल, पार्किंग आदि व्यवस्थाएं देखी और समय सीमा में सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। नगर पालिका अध्यक्ष सिवनीमालवा रितेश जैन, एसडीएम सिवनीमालवा अनिल जैन, एसडीओपी सिवनीमालवा आकांक्षा चतुर्वेदी, थाना प्रभारी गौरव बुंदेला , जनपद सीईओ दुर्गेश भूमरकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।