Sudarshan Today
बैतूल

एस.डी.एम एवं अन्य ने प्रशासन अधिकारियों ने स्वयंसेवकों को प्रिंटेड टीशर्ट बांटकर किया नुक्कड़ नाटक अभियान का शुभारंभ

*एस.डी.एम एवं अन्य ने प्रशासन अधिकारियों ने स्वयंसेवकों को प्रिंटेड टीशर्ट बांटकर किया नुक्कड़ नाटक अभियान का शुभारंभ**

भैंसदेही/मनीष राठौर

 

*भैसदेही* । बाल तस्करी की रोकथाम एवं आमजन में जागरुकता बढ़ाने के लिए मंगलवार को एसडीएम कार्यालय भैंसदेही में नुक्कड़-नाटक अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर एसडीएम के सी परते, तहसीलदार अखिलेश कुशवाहा,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुनीता बामने सहित अन्य उपस्थित रहे। स्वयंसेवी संस्था आवाज द्वारा परवाह परियोजना के माध्यम से भैंसदेही ब्लॉक में 10 पंचायतों के 20 गांवों में सघनता से कार्य किया जा रहा है। एक सप्ताह चलने वाले नुक्कड़-नाटक अभियान के तहत एनएसएस स्वयंसेवकों गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में संवाद करके बाल तस्करी एवं बाल संरक्षण के प्रति जागरुक करके बच्चों को सुरक्षित करने के उपायों एवं अन्य सामाजिक समस्याओं पर चर्चा करेंगे। एसडीएम ने कहा कि इस तरह के रचनात्मक प्रयास से ही समाज में सकारात्मक बदलाब आएगा। समाज की बेहतरी के लिए हरसंभव मदद करने की बात कही।

 

उन्होंने इस मौके पर एनएसएस स्वयंसेवकों को संस्था द्वारा प्रिंटेड टीशर्ट भेंटकर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही नुक्कड़-नाटक देख युवाओं की सराहना की। इस अवसर पर परियोजना जिला समन्वयक शुभम बंशपाल, ब्लॉक समन्वयक भूपेन्द्र लोखंडे, एनएसएस स्वयंसेवक रोशनी कुबड़े,प्रत्यक्ष जगताप,नयन वाटकर,दुर्गादास उईके,बाली बारसकर,संदीप पासे, प्रीति महाले,सुभाष कासदेकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान तहसीलदार महोदय अखिलेश कुशराम , महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊषा मसीह, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी संगीता बामने, शैलेंद्र बारंगे , भैसदेही चिकित्सा अधिकारी श्री सुरेश बारस्कर आदि सदस्यगण उपस्थित हुए जिन्होंने मिलकर बच्चो का उत्साह वर्धन किया।

Related posts

अतिक्रमण को लेकर विहिप ने किया बडोरा ब्रिज पर चक्काजाम,

Ravi Sahu

बाल संरक्षण एवं बाल तस्करी के प्रति जागरुक करने के लिए एनएसएस के युवा स्वयंसेवकों ने गांव गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाएं

manishtathore

शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

asmitakushwaha

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

asmitakushwaha

प्रवीण गुगनानी बने कमल पुष्प अभियान के नर्मदापुर संभाग प्रभारी

rameshwarlakshne

नगर परिषद बोड़ा द्वारा नगर गौरव दिवस मनाया। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जनप्रतिनिधियो ने जागरूकता रैली व छात्राओ ने देश के गौरव की रंगोली बनाकर संदेश दिया।

Ravi Sahu

Leave a Comment