Sudarshan Today
बैतूल

नगर परिषद बोड़ा द्वारा नगर गौरव दिवस मनाया। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जनप्रतिनिधियो ने जागरूकता रैली व छात्राओ ने देश के गौरव की रंगोली बनाकर संदेश दिया।

ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार

बोड़ा:-

गुरुवार को दोपहर 1 बजे नगर परिषद बोड़ा द्वारा नगर गौरव दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाया। जिसमें स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जनप्रतिनिधियो ने जागरूकता रैली व छात्राओ ने देश के गौरव शाली लोगो की रंगोली बनाई व नगर परिषद बोड़ा द्वारा छात्राओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। नगर परिषद बोड़ा द्वारा स्वच्छता महाअभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत नगर परिषद से लेकर बड़े पुल, अंबेडकर चौराहा, छोटे पुल, बस स्टैंड, से रोड़ पर पड़ा कचरा उठाते हुए पुन: नगर परिषद पहूंचे। इस दोरन नगर परिषद बोड़ा मुख्य नगर पालिका अधिकारी आस्पक खान ने नागरिकों से कहा कि बोड़ा नगर को स्वच्छता अभियान में पहले पायदान पर लाने के लिए नगर के लोगो को सहयोग करना होगा। नगर के लोगो के सहयोग से ही हम देश का सबसे स्वच्छ नगर बना सकते हैं। उन्होंने नगर वासियों से गीला – कचरा और सूखा – कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखने और कचरा वाहन में डालने को कहा। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी अस्पाक खान,नगर परिषद अध्यक्ष निकिता करण जयसवाल, उपाध्यक्ष सतीश पाटीदार,भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत, सासंद प्रतिनिधि गौरव जायसवाल, पार्षद राजू भिलाला, पार्षद रीना राहुल पाटीदार, पार्षद धनसिंह यादव,पार्षद प्रतिनिधि सुरेश यादव,पार्षद महेश नाथ, भाजपा नेता देवीसिह राजपूत (सरकार) ओमप्रकाश राठौर बोड़ा भाजपा मिडिया प्रभारी (पत्रकार), नगर परिषद बोड़ा ओमप्रकाश शर्मा, अंबाराम पुष्पद, मांगीलाल यादव, देवकरण यादव, तरूण सेन, अमित गुदेनिया, धर्मेन्द्र सोलंकी, अरूण पाटीदार,अशोक यादव, लक्ष्मी नारायन यादव, दीपक शर्मा, स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रताप सिंह राजपूत, महेश घावरी,विक्रम देरान, स्वच्छता अभियान 2023 सहयोगी संस्था नई रोशनी महिला मंडल से राहुल राजपूत, देवेन्द्र सिंह राजपूत,रामस्वरूप जनसेवक,नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी मोजूद थे।

Related posts

नगर परिषद में दुकानों की आरक्षण प्रक्रिया हुई

Ravi Sahu

जनपद सीईओ आठनेर ने 3 सदस्य जांच दल का गठन कर जारी किया आदेश

Ravi Sahu

एक हफ्ते में दूसरी कार्रवाई,बैतूल के 8 और नर्सिंग कॉलेज की मान्यता समाप्त

asmitakushwaha

भाजपा की गंज नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक सम्प्पन।

Ravi Sahu

वार्ड क्रमांक 31 शोभापुर में सफाई नही होने से वार्ड वासी परेशान 

Ravi Sahu

जिले में बढ़ रही लंपी से ग्रसित गोवंश की संख्या में इजाफा हो रहा है

Ravi Sahu

Leave a Comment