Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पुलिस के खिलाफ़ बरेली थाने के बाहर धरने पर बैठे

 उदयपुरा बरेली के कांग्रेस विधायक देवेन्द्र पटेल गडरवास, बरेली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप ,उदयपुरा विधायक देवेन्द्र पटेल गडरवास ने पुलिस के खिलाफ बरेली थाने में धरने पर बैठ गए और इस दौरान विधायक देवेन्द्र पटेल गडरवास ने बरेली पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए 

रायसेन।पिछले दिनों रायसेन जिले के बरेली के पास पोकलेन मशीन जलाए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में बरेली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर उदयपुरा विधायक देवेन्द्र पटेल गडरवास धरने पर बैठ गए और पुलिस पर तानाशाही किए जाने का आरोप भी लगाए। उदयपुरा विधायक ने कहा कि जिन्होंने पोकलेन मशीन जलाई उन पर कार्रवाई की जाए।ठेकेदार ने जगह-जगह अधूरा छोड़ा है।विधायक पटेल ने मीडियाकर्मियों से चर्चा में बताया कि बरेली पुलिस ने फिलहाल मुख्य आरोपियों को बचा रखा है।इसमें बीजेपी के नेता पर्दे के पीछे से सियासत कर रहे हैं।मालूम हो कि पहले भी बाड़ी बरेली थाना क्षेत्रों में दो ओवरलोड रेत से भरे डंपरों की रेत माफियाओं द्वारा आग के हवाले कर दिया था।जिससे डंपर मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।पोकलेन मशीन में आग लगाने का मामला:4 लोगों की गिरफ्तारी से असंतुष्ट कांग्रेस विधायक ने थाने में दिया धरना बरेली में पोकलेन मशीन में आग लगाए जाने की घटना के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया ह।, जिसके विरोध में कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल ने थाना बरेली के बाहर धरना देते हुए बरेली पुलिस की कार्यवाही पर ऊंगली उठाई है। इस दौरान विधायक पटेल ने कहा कि बरेली पुलिस की कार्रवाई निष्पक्ष नहीं है। पोकलिन मशीन में आगजनी के मामले में पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है वह निर्दोष है। उसका भविष्य खराब हो रहा है। घटना गुरुवार-शुक्रवार रात 12 बजे की है।एसडीओपी की समझाइश के बाद धरने से उठे विधायक……

हम

आपको यह बता दें कि गत दिवस बरेली बगलवाडा रोड स्थित ग्राम गोल के पास सड़क निर्माण के लिए लगाए जाने वाले प्लांट पर अज्ञात युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर पोकलेन मशीन में आग लगाते हुए फायरिंग की गई थी। कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई थी। सड़क निर्माण के लिए मटेरियल नहीं लेने से नाराज लोगों ने ठेकेदार के कर्मचारियों के साथ न केवल मारपीट की गई थी।बल्कि ठेकेदार की पोकलेन मशीन में आग लगा दी थी ।डंपर को भी जलाने का प्रयास किया था।

इस हमले में ठेकेदार के कर्मचारी प्रीतम और मदन यादव घायल हो गए हैं, जबकि प्लांट पर मौजूद दूसरे कर्मचारियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई थी। घटना की जानकारी मिलते ही बरेली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने हमला करने वालों के खिलाफ जानलेवा हमला करने और संपति को नुकसान पहुंचाने का प्रकरण कायम किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी अमृत मीणा भी बरेली नगर पहुंचे इनके नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई थी।

Related posts

भगवान के चबूतरे के नाम से सरकारी जमीन पर कब्जा, शिकायत के बाद नहीं की जा रही कार्रवाई मामला नगर पालिका क्षेत्र वार्ड क्रमांक 9 का

Ravi Sahu

बालीपुर धाम नगर ओर ग्रामीण क्षेत्रों में शीतला सप्तमी व्रत महिलाओं ने राजू देवड़ा जिला रिपोर्टर बालीपुर धाम

Ravi Sahu

देश के अन्नदाताओं द्वारा भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस उतरी सड़क पर , किया पैदल मार्च

Ravi Sahu

हर कदम गाँव एवं पे-बैक टू सोसायटी की ओर

asmitakushwaha

प्रत्येक मतदान केंद्र पर 370 मत की बृद्वि करना व घरो पर मामा का घर का स्लोगन भी लिखना है- राकेश शर्मा

Ravi Sahu

मेडिकल स्टोर की एक्सपायर्ड हो चुकी दवाई नष्ट कराई गई

Ravi Sahu

Leave a Comment