Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

भगवान के चबूतरे के नाम से सरकारी जमीन पर कब्जा, शिकायत के बाद नहीं की जा रही कार्रवाई मामला नगर पालिका क्षेत्र वार्ड क्रमांक 9 का

सुदर्शन टुडे गुना

।।नगर पालिका सीएमओ के मामला संज्ञान में नहीं पटवारी ने नहीं दी आवेदन की रिसीव।।

गुना जिले में धार्मिक मंदिर एवं मंदिर के चबूतरे के नाम से शासकीय भूमि पर कब्जे करने का एक तरीके से रिवाज बन गया है विगत दिनों कुंभराज क्षेत्र के पुलिस चौकी की सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को कुंभराज थाना प्रभारी एवं राजस्व टीम ने हटाया था लेकिन गुना जिला मुख्यालय पर वार्ड क्रमांक 9 पुरानी छावनी राठौर मोहल्ला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे शगुन भाई पत्नी शिवलाल कुशवाहा द्वारा देवता के चबूतरा बनाने के नाम पर सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे रहने वाले मोहल्ला निवासी एवं संजय बाथम द्वारा दिनांक 1 जनवरी 2024 को लिखित रूप से नगर पालिका में शिकायत की गई जिसकी बाकायदा सील लगाकर रिसीविंग भी दी गई तो वही हल्का पटवारी राजेश कुशवाहा को भी संजय बाथम द्वारा आवेदन दिया गया परंतु उसकी रिसीविंग पटवारी द्वारा देना आवश्यक नहीं समझ गया इस मामले में जब नगर पालिका के सीएमओ तेज सिंह यादव से उक्त मामले में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में नहीं है आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच करवा कर तुरंत कार्रवाई की जावेगी एवं शासकीय जमीन पर यदि अतिक्रमण हो रहा है तो उसको अथवा दिया जाएगा वहीं उक्त अतिक्रमण के मामले में जब पटवारी राजेश कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे कोई आवेदन ही नहीं दिया गया जबकि संजय बाथम का कहना है कि मैं स्वयं ने जाकर पटवारी राजेश कुशवाहा को ऑफिस में आवेदन दिया था जिसकी रिसीव मांगने पर रिसीविंग नहीं दी गई राजेश कुशवाहा का कहना यह है कि मुझे फोन पर जानकारी संजय बाथम द्वारा दी गई थी इसे ही अनुमान लगाया जा सकता है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा दिए गए आवेदन की रिसीव नहीं देने पर आवेदनों को कचरे में पटक दिया जाता है और फिर यह कहा जाता है कि मुझे कोई आवेदन नहीं दिया गया वहीं राजेश कुशवाहा पटवारी का कहना है कि इस मामले में नगर पालिका प्रशासन को अवगत करा दिया गया है पुलिस फोर्स के साथ दिनांक 3 जनवरी को संबंधित स्थान पर जाकर कार्रवाई की जाएगी यह एक मामला नहीं है गुना जिला मुख्यालय पर ऐसे कई जगह पर मंदिर एवं मंदिर के चबूतरो के नाम से न जाने कितने एहसास की भूमि पर कब्जे देखे जा सकते हैं यदि नगर पालिका एवं राजस्व विभाग इसकी जांच करें तो फिलहाल शासकीय जमीन पर कब्जा होने के कारण मोहल्ले वालों ने सिखाया दी आवेदन देकर कब्जा हटाने की बात की है देखने वाली बात यह होगी कि सीएमओ नगर पालिका एवं पटवारी के कहे अनुसार कोई कार्रवाई होगी या फिर शासकीय जमीन पर इसी प्रकार मंदिर एवं भगवान के चबूतरो के नाम पर लोगों को कब्जा करने की छूट मिलती रहेगी।

 

*01-इनका कहना है*

*———————————*

उक्त अतिक्रमण के मामले में मेरे पास शिकायत आई थी जिस पर नगर पालिका द्वारा अतिकमान विरोधी टीम को भेजकर सर्वे कराया गया है चबूतरे का निर्माण रुकवा दिया गया है शासकीय भूमि है जिसको जल्दी ही अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।

 

लालाराम लोढ़ा वार्ड क्रमांक 9 पार्षद।

 

*02इनका कहना है*

———————————–

आपके माध्यम से मामला संज्ञान में आया है शासकीय जमीन पर यदि अतिक्रमण हो रहा है तो उसको तुरंत हटाया जाएगा।

 

तेज सिंह यादव सीएमओ नगर पालिका परिषद गुना।

Related posts

स्‍वीप गतिविधि अंतर्गत नपा आरोन द्वारा शपथ के माध्‍यम से मतदाताओं को मतदान हेतु किया गया प्रेरित

Ravi Sahu

खरगोन मे हुए दंगो मे इब्रेश उर्फ सद्दाम की हत्या के 5 दंगाई गिरफ्तार

asmitakushwaha

होली मिलन समारोह में शामिल रहे कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार माननीय राम विचार नेताम मो,निजाम अंसारी सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ बलरामपुर रामानुजगंज

Ravi Sahu

चौकी पुलिस अमलाहा ने दबोचा 13वर्ष पुराना स्थाई वारंटी

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश मीणा समाज कार्यकारी अध्यक्ष जुगनू जादवसिंह धनावत ने मीणा समाज के नवनियुक्त विधायकों से की भेंट

Ravi Sahu

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

Ravi Sahu

Leave a Comment