Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

हर चुनौती का सामना कर पत्रकार निभा रहा है अपना दायित्व पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री मनोज तारवाला

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गया इस दिवस को लेकर 31 मई को पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला द्वारा पत्रकार साथियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राम प्रकाश जयसवाल ,जी मुकेश पूर्वे जी, तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला जी, ऐहकाम अंसारी जी,गणेश दूंगे जी ,दुर्गेश शर्मा जी ,और प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जगत के सभी सम्माननीय पत्रकार साथी युवा साथी मौजूद थे इस दौरान पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तरवाला जी ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई को इसलिए बनाया जाता है कि इस दिन 1826 में हिंदी भाषा का पहला अखबार उदंत मार्तंड प्रकाशित हुआ था इसका प्रकाशन तत्कालीन कोलकाता शहर से पंडित जुगल किशोर शुक्ला ने किया था तब से ही हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत हुई थी और आज तक जारी है इस दौरान शहर के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश पूर्वे जी ने कहा कि एक समय में पत्रकारिता इतनी आसान नहीं थी पत्रकारिता के क्षेत्र में कई चुनौतियां थी इस के बावजूद भी हमारा पत्रकार साथी हर समाचार को प्रमुखता से कवर करता था वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने बीते हुए पत्रकारिता के संघर्ष भरे दिनों के बारे में बताया कि उन्होंने किस तरह से पत्रकारिता की है पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला ने कहा कि हमारा पत्रकार साथी हर चुनौतियां का सामना करके पत्रिका कर रहा है भले ही आज खबरें प्रसारित करने के संसाधन बहुत ज्यादा हो लेकिन चुनौती आज भी बनी हुई है और पत्रकार साथी लगातार चुनौतियों का सामना करते हुए काम कर रहे हैं कार्यक्रम के दौरान प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जगत के सभी पत्रकार साथियों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में पत्रकार साथी, शारिक अख्तर दुर्रानी जी, बंटी नागोरी जी, उमेश जगाले जी, राजेश जादव जी, समीर महाजन जी, मौसीम तड़वी जी, वसीम खान जी, सनी साल्वे जी, मोहम्मद अरमान जी, राजवीर सिंह जी, रफीक अंसारी जी, रेहान खान जी, नौशाद नूर जी, बनवारी मेटकर जी, संजय दुबे जी, संजय वारूढ़े, शहाबुद्दीन जी, रजा खान जी, शेख सत्तार जी , कलीम खान जी, दीपक सोहले जी, सहित पत्रकार जगत के सभी प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाता मीडिया कर्मी मौजूद थे

Related posts

कलेक्टर श्री सिंह ने कन्ट्रोल रूम एवं एम.सी.एम.सी कक्ष का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

थाना राजपुर पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाहन चैकिंग सप्ताह के अभियान के पहले दिन बिना नंबर प्लेट वाले 18 वाहन थाने पर खड़े किये

Ravi Sahu

बुरहानपुर में बनेगा सरदार पटेल अखंड भारत वन ‘‘सुमंगलम्‘‘ पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने किया स्थल निरीक्षण

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश में दिखा मोदी मैजिक, बीजेपी की बढ़त पर वीडी शर्मा ने जताई खुशी

Ravi Sahu

अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के प्रदेश सहसंयोजक केवलराम मीणा और उनकी पूरी टीम ने ओंकारेश्वर से 25 नवंबर को मां नर्मदा की परिक्रमा शुरू की

Ravi Sahu

भुजरिया विसर्जन करने गए 50 वर्षीय अधेड़ की तालाब में डूबने से मौत

Ravi Sahu

Leave a Comment