Sudarshan Today
देश

हर दिन ध्यान हर दिल ध्यान का दो दिवसीय आयोजन संपन्न

आयोजन में धनुर्वेदी हिन्दू शाही अखाड़ा फाउंडेशन द्वारा संचालित शक्ति केंद्र बालिकाएं हुई सम्मिलित

विश्व योग दिवस के साथ ध्यान भी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड नालछा ,हार्टफुलनेस संस्थान हैदराबाद एवं धनुर्वेदी हिन्दू शाही अखाड़ा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में पीथमपुर की यूनिवर्सल कॉलोनी के कम्युनिटी हाल में एकात्म अभियान हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान के अंतर्गत योग, ध्यान का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया उक्त प्रशिक्षण में स्वस्थ रहने एवं तनाव मुक्त होकर प्रसन्न चित जीवन जीने के लिए और मन को एकाग्र कर अपने सफल जीवन के लक्ष्यों को पाने के लिए मानसिक, शारीरिक ध्यान प्रशिक्षण के साथ ईश्वर की प्रार्थना करने के लाभ और विधि भी बताई गई उक्त प्रशिक्षण का उद्देश्य यह है कि 21 जून को विश्व योग दिवस पर मध्यप्रदेश सरकार के माध्यम से योग के साथ ध्यान भी करवाया जावेगा एकात्म अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश के सभी ग्रामों में ध्यान करवाया जाएगा इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु वर्तमान में विकासखंड नालछा एवं प्रदेश में प्रशिक्षण ध्यान शिविर का आयोजन किए जा रहे हैं । प्रशिक्षण कार्यक्रम में हार्टफुलनेस संस्था के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर श्री आनंद रणदिवे एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक नालछा सचिन त्रिवेदी सर्वेश्वर एकता परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर कुशवाह नगर विकास प्रस्फुटन समिति पीथमपुर के अध्यक्ष कमल सिंह जी पंवार इंडोरामा समिति गुंजन तिवारी एवं विकास जी पटेल ,गुजरात से पधारे प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया धनुर्वेदी हिंदू शाही अखाड़े फाउंडेशन के संरक्षक, सुरक्षा प्रमुख,अधिकारी एवं सदस्यगणों के हार्टफुलनेस के सदस्यों की उपस्थिति में प्रशिक्षण किया गया योग ,ध्यान के इस आयोजन में बड़ी संख्या में माताएं , बहनें भी उपस्थित हुई अखाड़े के संरक्षक द्वारा बहनों को इस प्रशिक्षण से जीवन में लाभ लेने एवं स्वयं को श्रेष्ठ व्यक्तित्व का बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया गया और अखाड़े के द्वारा किए जाने वाले लोक कल्याण समाज सेवा के कार्यों की जानकारी भी दी गई । हार्टफुल्लनेस ने संस्थान के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर श्री आनंद जी रणदिवे जी ने अपने उद्बोधन में बताया धरती मां ऊर्जा का भंडार है उसी की ऊर्जा का उपयोग हम कर रहे हैं एवं हमारे शरीर का स्वस्थ होना बहुत आवश्यक है उदाहरण देकर यह बताया कि 30 वर्ष की आयु के बाद कोई भी अच्छा पहलवान नहीं बन सकता अगर अच्छा पहलवान बनना है तो 30 वर्ष के पहले बनना होगा समाज की सबसे अधिक भार मातृशक्ति पर है मातृशक्ति ही 2 परिवारों को संभालती है परिवारों के साथ दो कुटुंब को भी संभालती है हमारी मातृ शक्ति देवी है और भारत माता के रूप में भी मातृशक्ति है मातृशक्ति के बिना हमारा समाज नहीं चल सकता हमारे समाज में मातृशक्ति से बना हुआ है वह आने वाली पीढ़ियों को भी विकृतियों से बचा सकती है उक्त विचार प्रशिक्षण में व्यक्त किए गए उक्त जानकारी कार्यक्रम समन्वयक पीथमपुर बलराम जी कुशवाहा द्वारा दी गई धनुर्वेदी हिन्दू शाही अखाड़ा फाउंडेशन कई वर्षो से माताओं बहनों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास कर रहा है अखाड़ा परिषद ने सभी अतिथि, प्रशिक्षक एवं अधिकारियों का सम्मान किया एवं आभार प्रकट किया गया।

Related posts

ए.एस. इवेंट प्लेनर द्वारा किड्स रनवे शो का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि रहे डॉ संदीप सरावगी।

Ravi Sahu

मोरबी में मातमी सबेरा, अब तक 132 की मौत, रेस्क्यू जारी

Ravi Sahu

पॉवर लिफ्टिंग में अमन राठौर ने जीता सोना

asmitakushwaha

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में 56 संगवारी, 03 दिव्यांग तथा 12 युवा मतदान केन्द्र

Ravi Sahu

बिरगडी गांव से चुनर यात्रा मां बिजासन भैसवा माता के दरबार

Ravi Sahu

MP पुलिस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, नियुक्ति के लिए जाने नियम और पात्रता

Ravi Sahu

Leave a Comment