Sudarshan Today
DEPALPUR

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483 वी जयंती पर भव्य शौर्य यात्रा

देपालपुर/ नगर में मेवाड़ के महापराक्रमी महान योद्धा हिंदुत्व के लिये अपना सम्पूर्ण जीवन न्योछावर करने वाले श्री वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483 वी जयंती पर महाराणा उत्सव समिति के तत्वावधान में भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई शौर्य यात्रा में राजपूत समाज के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आये वही समाज के युवा जय महाराणा प्रताप, जय शिवा सरदार ,महाराणा प्रताप अमर रहे के जय घोस लगाते हुए ढोल ,तासे, डीजे के साथ युवा थिरकते हुये नजर आये शौय यात्रा गौतमपुरा नाका से प्राम्भ होकर नगर के मुख्यमार्ग मंगलेश्वर मंदिर, विजयस्तम्भ चोक,बड़चोक,चमन चौराहा, इंदौर नाके से महाराणा प्रताप चोक पर पहुच कर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया यात्रा का जगह, जगह सामाजिक राजनीतिक व गैर राजनीतिक सगठनों ने अलग अलग मंचो से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया झाकियां रही आकर्षण का केंद्र नगर मैं निकली इस शोभायात्रा में महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित झाकियां आकर्षण का केंद्र रही शौर्य यात्रा में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह परिहार,जिला अध्यक्ष दुलेसिंह,श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर,करणी सेना परिवार के जिला अध्यक ऋषि राज सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा, भाजपा नेता मोहन सिंगर,के साथ साथ कई पदाधिकारी सम्लित हुए।वही यात्रा में राजपूत समाज के गणमान्य नागरिक व सभी राजपूत समाज के सगठनों के कार्यकर्ता के साथ हजारो राजपूत समाज के लोग यात्रा में शामिल हुए राजनीतिक नजरिए से भी देखी जा रही यात्रा वही लोग इस शौर्य यात्रा को आने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देख रहे है क्यों कि इस बार राजपूत समाज भी देपालपुर विधानसभा से टिकिट मांग रहा है ओर ऐसे में राजपूत समाज ने भव्य शौर्य यात्रा निकाल कर विधानसभा मे अपनी ताकत दिखाई है ।

Related posts

गौतमपुरा विकास यात्रा का दूसरे दिन समापन ग्राम पंचायत तलावली में हुआ

Ravi Sahu

सीएम का जलाया पुतला सड़क पर बैठकर की जमकर नारेबाजी सर्व समाज के साथ करणी सेना का प्रदर्शन

Ravi Sahu

करणी सेना ने किया पुलिस थाने का घेराव

Ravi Sahu

राजगुरु मठ पीठाधीश्वर काशी के शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी अनंतानंद सरस्वती देपालपुर पहुंचे जबरेश्वर महादेव की निकली शाही सवारी हजारों लोग जुटे वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना

Ravi Sahu

शिक्षक परिवार का आयोजन 15 जनवरी को

Ravi Sahu

फारुख मंसूरी बने जिला उपाध्यक्ष 

Ravi Sahu

Leave a Comment