Sudarshan Today
DEPALPUR

राजगुरु मठ पीठाधीश्वर काशी के शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी अनंतानंद सरस्वती देपालपुर पहुंचे जबरेश्वर महादेव की निकली शाही सवारी हजारों लोग जुटे वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना

देपालपुर महाशिवरात्रि के पर्व पर देपालपुर नगर में जबरेश्वर महादेव की शाही सवारी निकली इस दौरान सुबह से पूरी तरह से नगर और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे शाही सवारी के पहले एक विशाल धर्मसभा का आयोजन जबरेश्वर सेना द्वारा किया गया जिसमें काशी के अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अनन्तानन्द सरस्वती ,राजगुरु मठ पीठाधीश्वर महाराज भी पहुंचे और मंच से आशीर्वचन दिए इस दौरान जबरेश्वर सेना के संरक्षक राजेंद्र चौधरी ने समरसता को लेकर सभी को एक होने की बात कही और धर्म के प्रति एकजुट रहने का संकल्प लिया
दरसअल नगर के बीचो बीच एक प्राचीन मंदिर स्थापित है मंदिर में कोई मूर्ति तो नहीं लेकिन उस स्थान को नगर में लोग जबरेश्वर महादेव मंदिर कहते हैं जो कि जबरेश्वर महादेव के नाम से क्षेत्र में प्रचलित है जहां शिवलिंग ना होने के कारण क्षेत्र में जबरेश्वर सेना द्वारा लगातार आह्वान किया जा रहा है की मंदिर भी वही बने और भगवान शिव की मूर्ति भी वही स्थापित हो
इसी संकल्प को लेकर देपालपुर में शिवरात्रि के पर्व पर जबरेश्वर सेना द्वारा धर्म सभा के साथ ही जलाभिषेक का आयोजन रखा गया
जिसमें हजारों की संख्या में जनता पहुंची नगर में निकली इस विशाल जबरेश्वर महादेव की शाही सवारी का जगह जगह अलग-अलग कई मंचों से स्वागत हुआ जहां सभी पार्टी के नेताओं ने अलग-अलग मंच लगाकर इस शाही सवारी का स्वागत किया।
हम आपको बता दें कि यह मंदिर प्रशासन की अभिरक्षा में है जहां प्रशासन का पहरा रहता है
वही पुलिस अधिकारी व जवानों की अभी रक्षा में विवादित जबरेश्वर महादेव मंदिर की जगह पर जल चढ़ाया।
वही किसी मंदिर निर्माण के संकल्प को लेकर
यह पहला ऐसा आयोजन रहा जहां सबसे ज्यादा संकल्प पत्र भरे गए जिसको लेकर इस कार्यक्रम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से रिकॉर्ड शिल्ड भी जबरेश्वर सेना को दी गई !
कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल तैनात रहा जहां प्रशासन की मौजूदगी और पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच पूरी यात्रा संपन्न हुई और श्रद्धालुओं ने जबरेश्वर महादेव के मंदिर के नाम से प्रचलित स्थान पर पहुंचकर जलाभिषेक किया

Related posts

कांग्रेस उम्मीदवार विशाल पटेल ने किया नामांकन दाखिल

Ravi Sahu

नारी सम्मान योजना को लेकर देपालपुर ब्लॉक में आयोजन 

Ravi Sahu

पौधे देख प्रफुलित हुवे पूर्व थाना प्रभारी

Ravi Sahu

देपालपुर में हजारों लोग हुए ठगी का शिकार 

Ravi Sahu

अयोध्या में कटकोदा धाम आश्रम द्वारा ध्वजारोहण होगा आज 

Ravi Sahu

विधायक विशाल जगदीश पटेल ने सगड़ोद मे शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा अनावरण किया

Ravi Sahu

Leave a Comment