Sudarshan Today
bheempur

ग्राम पंचायत रम्भा गांव के रिंगढाणा में पानी के लिए त्राहिमाम सालो से बंद पड़ा जल जीवन मिशन का काम, ग्रामीणजन कलेक्टर महोदय से करेंगे शिकायत

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल
पानी की समस्या के चलते ग्रामीणों ने चंदा करके हेडपंप में डाली मोटर

भीमपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत रम्भा सहित ग्राम पंचायत के सात ढाने बने हुए हैं रंभा के सातों ढानो में जल जीवन मिशन के तहत रंभा पंचायत में बोर किए गए हैं जिसमें इमलीपानी ,झागरीपानी ,रिंगढाना और रंभा , टेकडीढाना में किए गए हैं रिंगढाना ग्रामीणों ने बताया की पानी की समस्या बहुत बन रही दो किमी दूरी से पानी लाना पड़ रहा जल जीवन मिशन के निर्माणधीन ठेकेदार द्वारा बोर किया गया परन्तु बिजली नही पहुंची है वॉल जाइंट खुला पड़ा है रोजाना छोटे छोटे बच्चे वहा गिर पड़ रहें हैं वाहन को आने जाने में परेशानी हो रही है ग्राम पंचायत रंभा के पाइप लाईन खोदी गई हैं परन्तु कार्य अधूरा पड़ा हुआ है नल जल के जाइंट खुले अधूरे पड़े हैं बोर में मोटर नही किसी बोर में मोटर डाली है तो कहीं बोर खाली पड़े है वही ग्रामीणों ने बताया की बोर में बिजली कनेक्सन भी नहीं किया गया है ग्रामीण रोजाना एक किमी से पानी लाने को मजबूर है ग्रामीण रोजाना पानी के लिए महीनों से परेशान हैं पीएचई विभाग व निर्माणधीन ठेकेदार की लापरवाही के चलते ग्रामीण परेशान हो रहे ग्राम पंचायत सरपंच सचिव ने बताया की निर्माणधीन ठेकेदार के द्वारा बार-बार बोला जा रहा के में आता हु कार्य करता हु बस यही जवाब महीनों से दे रहे है परन्तु समस्या का हल नहीं हो रहा है ग्रामीणों ने कहा जल्द कलेक्टर महोदय से शिकायत करेंगे पीएचई विभाग मोटर डालने की बात एक महीने से कर रहे हैं परंतु अभी तक ना बोर में मोटर डाली गई है ना बिजली कनेक्शन किया गया है पीएचई विभाग ग्रामीणों को समझाइश दे रहे है। आज हो जायेगा कल हो जायेगा परन्तु ग्रामीणों की प्यास नहीं बुझा पा रहे ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के चंदा करके डाली मोटर ग्राम पंचायत रंभा के ग्रामीणों ने चंदा करके हैंड पंप में डाली मोटर ग्रामीणों ने बताया और निर्माण ठेकेदार कोई व्यवस्था नहीं बना रही इसलिए हम लोगों ने चंदा किया है और अब हैंडपंप में 2 फेस की मोटर में डालकर पानी की व्यवस्था बनाई है वही ग्रामीणों ने बताया जल जीवन मिशन के तहत निर्माण ठेकेदार का पूरा कार्य अभी कंप्लीट नहीं हुआ है पूरी ग्राम पंचायत में अधूरा कार्य पड़ा हुआ है कहीं पाइपलाइन खुली है तो कहीं वॉल खराब पड़े हैं ग्रामीणों ने कहा सब तहस-नहस कर रखा है निर्माणाधीन ठेकेदार ने पीएचई उपयंत्री का कहना है निर्माण सिंह ठेकेदार से बात हुई है एक-दो दिन में आपके परेशानी का हल हो जाएगा जल्द ही में लेकर उसे आती हु और समस्या दूर करवाते हैं नल जल योजना के *एसडीओ का कहना है* निर्माणधीन ठेकेदार पीएचई विभाग के उपयंत्री से बात करता हूं  ग्राम पंचायत सचिव सरपंच का कहना है निर्माणधीन ठेकेदार व पीएचई विभाग की लापरवाही का खामियाजा हम भुगत रहे हैं हर एक-दो दिन में फोन करते हैं तो बस यही कहा जाता है कि एक-दो दिन में सही कर देंगे बोर कर दिए गए परंतु बिजली कनेक्शन अभी तक नहीं किया गया है और पानी की समस्या बहुत बनी हुई यह द्वारा कहा जाता है जल्द ही निर्माण जल्द ठेकेदार काम कर देंगे परंतु ग्राम पंचायत रंभा में अभी तक ग्रामीणों की प्यास नहीं बुझा पा रहे पीएचई विभाग व निर्माणधीन ठेकेदार जब भी फोन लगाते हैं कल आता हूं कहते पर ग्राम पंचायत रंभा नही

Related posts

जिला पंचायत सीईओ ने किया भीमपुर के ग्राम पंचायत चोहटा पोपटी घोघरा ताप्ती नदी का निरीक्षण

Ravi Sahu

आखिर सत्य की जीत जल्द होगी और मेगनाथ बाबा की जमीन से हटेगा कब्जा

Ravi Sahu

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत जिले में कार्यरत स्व सहायता समूह एवं सांझा चूल्हा का प्रशिक्षण

Ravi Sahu

पूर्व विधायक महेंद्र सिंह चौहान,ग्राम पंचायत रंभा मैं आज रंभा के सप्ताहिक बाजार की शुरुआत

Ravi Sahu

विकास खंड के शिक्षकों को मिला शिक्षाविद गिजूभाई सम्मान।

rameshwarlakshne

दो शिक्षक निलंबित एक शिक्षक की अनुपस्थिति अवधि का वेतन कटेगा

Ravi Sahu

Leave a Comment