Sudarshan Today
raisen

नकतरा में पानी की भारी किल्लत के बीच नाराज ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री के वाहनों के काफिले को रोका ,जल संकट हल करने की उठाई मांग मंत्री ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन

रायसेन। लंबे समय में कस्बा नकतरा में जल संकट से परेशान ग्रामीणजनों का धैर्य एवं संयम उस समय फूट पड़ा जब रविवार को दोपहर स्वास्थ्य मंत्री के वाहनों का काफिला नरवर गढ़ी क्षेत्र में जा रहा था ।नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के वाहनों का काफिला रोक लिया ।रास्ता रोककर उन्होंने मंत्री को जमकर खरी-खोटी सुनाई और पानी की समस्या जल्द हल हल कराने की मांग की। ग्रामीणजनों का कहना था कि नकतरा पंचायत की उदासीनता और लापरवाही की वजह से पेट्रोल पंप नकतरा सागर स्टेट हाइवे मार्ग के सामने बने दो दर्जन से ज्यादा मकानों में पानी की समस्या बरकरार है। जिससे गर्मी के मौसम में उनको भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है ।स्वास्थ्य मंत्री ने लोहपीटा, साहू समाज सहित दलित समुदाय के ग्रामीणजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी पानी की किल्लत जल्दी दूर करवा दी जाएगी ।तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने नाराजगी दूर करते शांत हुए। इसके बाद ही स्वास्थ्य मंत्री के वाहनों का काफिला गैरतगंज की तरफ रवाना हो सका। मंत्री के साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ,बीजेपी के नेता दातार सिंह मीणा वीर सिंह पटेल गोल्डी कुशवाह राजेन्द्र राज मीणा वीरेंद्र सिंह बघेल सहित अन्य नेता मौजूद थे.

Related posts

शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर संस्था प्रबंधक तथा केन्द्र प्रभारी निलंबित

Ravi Sahu

कलेक्टर श्री दुबे ने सेक्टर अधिकारियों को क्षेत्रों का दौरा कर समग्र ईकेवायसी कार्य की मॉनीटरिंग के दिए निर्देश जिले में लाड़ली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में हर क्षेत्र में हो रहा विकास और प्रगति- स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने ग्राम कोटरा से किया विकास यात्रा का शुभारंभ

Ravi Sahu

पीएम आवास की किस्त लेने के बाद भी आवास नहीं बना रहे हितग्राहियों के खिलाफ होगी एफ आई आर

Ravi Sahu

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने रायसेन में किया सब नेशनल सर्टिफिकेशन टीबी सर्वे कार्य का शुभारंभ

Ravi Sahu

जिला अस्पताल में पदस्थ स्टाफ नर्स ने की आत्महत्या:पंखे में दुपट्टा बांधकर बनाया फंदा और गले में डालकर झूल गई नर्स, मौत

Ravi Sahu

Leave a Comment