Sudarshan Today
jhabua

*सांवरिया ग्रुप गवली समाज सदस्य थांदला द्वारा गुडी पड़वा पर पशुओं को पीने के पानी लिए होज रखी *

रिपोर्ट धीरज वाघेला थांदला (झाबुआ)

गर्मी के दिनों में पशुओं को पीने के पानी के लिए होज(होद) कैलाश देवा मोरिया शीतला माता मंदिर थांदला के पास रखी गई जिसमें प्रतिदिन होद में पानी भरने के लिए कैलाश मोरिया द्वारा अपनी स्वीकृति सांवरिया ग्रुप को प्रदान की गई है। जिसके चलते सांवरिया ग्रुप के सदस्य भेरूलाल मेहते, मुकेश मोरिया, हितेश (घोटू) मेहते, फकीरा मेहते, सचिन पटेल, शेखर पटेल, पवन पटेल, पप्पू पटेल, गौरव मेहते, शुभम जी ररा, भरत मेहता, राहुल किशोर मेहते, प्रकाश ररा (बालू), भगवती दुबेला, मुकेश दुबेला, शानू मेहते, दिनेश मोरिया सहित समस्त सदस्यों द्वारा सहयोग कर होद को पशुओं के पानी पीने के लिए रखी गई। सांवरिया ग्रुप के सदस्य द्वारा एक अनूठी पहल पर मात्र 1 दिन में अपनी स्वीकृति प्रदान कर कार्य को जमीनी स्तर पर पहुंचाने में अपनी सराहनीय भूमिका अदा की। समाज के सदस्यों का एक ही उद्देश्य है कि गवली समाज को संगठित कर आत्मनिर्भर समाज बनाया जाए जिससे कि आने वाली समय में हमें भौतिक रूप से, आर्थिक रूप, से पारिश्रमिक रूप से, सुविधाजनक होकर एक मजबूत और आत्मनिर्भर गवली समाज का निर्माण करें। समाज के वरिष्ठ जनों ने युवाओं की इस पहल की सराहना की है साथ ही युवाओं को समाज के कार्यों में आगे लाने के लिए उन्होंने आह्वान भी किया है। उक्त पानी की होज गवली समाज के मुखिया नन्नु पटेल, सांवरिया ग्रुप के संरक्षक बाबूलालजी मेहते, पन्नालाल ररा की उपस्थिति में होज का उद्घाटन किया गया जिसमें सांवरिया ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित उक्त कार्य को करने में अपना सहयोग प्रदान किया।

Related posts

डिप्टी कलेक्टर जिला झाबुआ श्री तरूण जैन को एसडीएम थांदला का प्रभार सौंपा गया

Ravi Sahu

जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला झाबुआ को प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया

Ravi Sahu

आबकारी विभाग मेघनगर द्वारा हजारो रुपये की अवैध शराब जप्त की गई*

Ravi Sahu

यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाईज एवं इंजीनिय इंजीनियर ( म. प्र.) बिजली संविधा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन करेंगे हड़ताल

Ravi Sahu

एक्सपायर डेट की पेप्सी और चुस्की रोड और खेतों और नालों में बिखरी मिली कब जागेगा फूड विभाग

Ravi Sahu

विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2023 को महाविद्यालय में पर्यावरण के संरक्षण हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया 

Ravi Sahu

Leave a Comment