Sudarshan Today
jhabua

विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2023 को महाविद्यालय में पर्यावरण के संरक्षण हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया 

 

रिपोर्ट धीरज वाघेला थांदला झाबुआ

 

विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2023 को महाविद्यालय में पर्यावरण के संरक्षण हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. पीटर डोडियार ने पर्यावरण के संरक्षण के अंतर्गत घर, दुकान आदि के कचरे को सही स्थान तक पहुचायें, ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायें एवं उन्हें संरक्षित रखने तथा बडा करने के लिए संकल्प ले। वायु प्रदुषण के इस दौर में शुद्ध वायु के लिए ईलेक्ट्रीक वाहन का अधिक से अधिक उपयोग करें। समस्त छात्र छात्राओं को कहा गया कि आप स्वयं या परिवार के सदस्यों को भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध करें, कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. छगन वसुनिया ने डिजीटल वर्क पर ज्यादा जोर देने को कहा गया साथ ही भविष्य में आने वाली पिढियों को पर्यावरण से होने वाले नुकसानों केे बारे में बताया। जिससे इस पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर पर्यावरण को प्रदुषित होने से बचाया जा सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय में प्रो. हिमांशु मालवीया, डाॅ.जी.डी. भालसे, डाॅ. राकेश कुमार चैरे, प्रो.केसर सिंह डोडवे, डाॅ. दिपीका जोशी, डाॅ. सुनिताराज सोलंकी, डाॅ. राजेन्द्रसिंह चैहान, प्रो. कचंना बारस्कर, प्रो. छतरंिसह चैहान, कालुसिंह चैहान, विजय मावडा,दिनेश मोरिया, विक्रम डामोर आदि के साथ बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related posts

यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाईज एवं इंजीनिय इंजीनियर ( म. प्र.) बिजली संविधा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन करेंगे हड़ताल

Ravi Sahu

भगवान के मंदिरों को तक नहीं छोड़ रहे चोर

Ravi Sahu

समुदाय स्वास्थ्य विभाग थांदला द्वारा बड़ी लापरवाही कब होगा गरीब आदिवासी का इलाज

Ravi Sahu

कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला झाबुआ द्वारा बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत रामपुरिया में गौशाला में रखा गया

Ravi Sahu

तेरहवे खेल युवा महोत्सव का हुआ समापन हजारों प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न खेलों में करी बड़ चडकर भागीदारी

Ravi Sahu

शिक्षा जगत में बेहतर कार्य करने के लिए अनिल शर्मा हुए सम्मानित अंचल में साक्षरता के प्रयास करना चुनोति भरा – एसडीएम

Ravi Sahu

Leave a Comment