Sudarshan Today
jhabua

तेरहवे खेल युवा महोत्सव का हुआ समापन हजारों प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न खेलों में करी बड़ चडकर भागीदारी

रिपोर्ट धीरज वाघेला थांदला (झाबुआ)

थांदला में दशहरा मैदान में चल रहे तेरहवें खेल युवा महोत्सव का समापन समारोह आज संपन्न हुआ दिनाक 5 जनवरी से शुरू हुए खेल महोत्सव में प्रतिद्न अतिथि गण के कर कमलों द्वारा विभिन्न खेल का आयोजन किया गया जिसमें हजारों प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया
खेल महोत्सव के संरक्षक संजय भाबर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज हुए समापन समारोह में समस्त विजय प्रतिभागी को पुरुष्कार वितरण किया गया इस समापन समारोह में अतिथि के रूप में पद्म श्री महेश शर्मा, सेवा भारती प्रांत संगठन मंत्री, रूपसिंह नागर, मध्यप्रदेश पूर्व मंत्री एवं विधायक सुश्री निर्मला भूरिया , मुकेश मेहता, वरिष्ठ समाज सेवी अनिल भंसाली, नगर परिषद उपाध्यक्ष पंकज राठौर, मदरनी मंडल अध्यक्ष सेवा डामोर, तोलसिंह गणावा, कमल चावड़ा सहित अन्य सभी पदाधिकारी सरपंच कार्यकर्ता उपस्थित हुए समापन समारोह में अतिथिगण द्वारा मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया, इस आयोजन के संरक्षक एवं अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं पुष्प माला से स्वागत किया आज के समापन समारोह में योग का सामुहिक प्रदर्शन कर हजारों लोगों ने एक वेश में सामूहिकता का संदेश दिया साथ ही आज के अध्यक्षता कर रहें आदरणीय रूप सिंह नागर ने कहा की जीवन एक खेल है और हर खेल में हिस्सा लेना ही हमारा जीवन है जिससे हम जीतकर, हारकर, और हिस्सा ले कर हम जीवन में आगे बढ़ते है l
वही आज के मुख्य अतिथि आदरणीय पद्म श्री महेश शर्मा ने खेल युवा महोत्सव में शामिल सभी कार्यकर्ताओ को बधाई देते हुए कहा कि योग हमारे पुरखों के समय से हम करते आ रहे है यह हम सभी के जीवन का अभिन्न हिस्सा है जिसे सिखाने की आवश्यकता नही होती साथ ही स्वामी विवेकानंद के युवा संदेश से ही हम अपने भविष्य का निर्णय कर पाने में सार्थक बनते है उक्त कार्यक्रम में खेल गतिविधियों में भाग लिये कुल 1168 प्रतिभागियों में से जिन्होंने प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त किये जिनमे कब्बड़ी में प्रथम स्थान झाबुआ ने 25000/ रु टीम ने तो, द्वितीय धवडापड़ा ने 11000/ व त्रितीय दोतड ने 5000/ प्राप्त किया क्रिकेट में प्रथम आदिवासी क्लब थांदला ने 15000/, द्वितीय डी आर पी लाइन थांदला ने 7500/प्राप्त किए, सूर्य नमस्कार बालक वर्ग में गोलू मुनिया 2100/ द्वितीय कांतू मईडा 1100/ तृतीय अजय डाबी 501/ , बालिका वर्ग में प्रथम कमुलू मईडा 2100/ द्वितीय वनिता भुरिया 1100/ तृतीय पूजा अड़ 501/ प्राप्त किए, मैराथन दौड़ में प्रथम दलसिंह भुरिया ने 7000/ द्वितीय हरीश गोयल 5000/ तृतीय संतोष चौहान 3000/, लंबी कूद में प्रथम स्थान नीतू प्रजापति जबलपुर ने 3100/, द्वितीय स्थान राधिका मईडा 2100/ , तृतीय लक्ष्मी मईडा 1100/, तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मंगलिंह राठौर 3100/, द्वितीय स्थान विनोद मईडा 2100/, तृतिय आकाश भुरिया 1100/, शतरंज में प्रथम स्थान जयदीप राठौर ने 3100/, द्वितीय स्थान कुलदीप सिंगाड़ ने 2100/ , खो खो बालिका वर्ग में प्रथम मिशन स्कूल थांदला ने 5000/ तो द्वितीय कोलेज होस्टल झाबुआ ने 3000/प्राप्त किए , लंबी कूद बालक वर्ग प्रथम अंकित तिवारी 3100/, द्वितीत सुनील कालुसिंह 2100/, तृतिय शंकर भाबर 1100/, 100 मीटर दौड़ प्रथम नीतू प्रजापति 3100/, द्वितीय राधिका मईडा 2100/, तृतीय लक्ष्मी मईडा 1100/प्राप्त किए फुटबाल में, जिन्हे सम्मानीय अतिथि गण द्वारा पारितोषिक कर सम्मानित भी किया गया l कार्यक्रम का संचालन संजय भाबर ने तो आभार यशवंत बामनिया ने माना l

Related posts

गांव नो झगड़ों गांव मा निपटे पेसा ग्राम शांति एव विवाद निवारण समिति का प्रशिक्षण सम्पन्न

Ravi Sahu

विधानसभा क्षेत्र थांदला की जनपद पंचायत थांदला एवं मेघनगर में आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों में दिनांक 05 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाली विकास यात्रा में संशोधन

Ravi Sahu

जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला झाबुआ को प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया

Ravi Sahu

कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला झाबुआ द्वारा बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत रामपुरिया में गौशाला में रखा गया

Ravi Sahu

एक्सपायर डेट की पेप्सी और चुस्की रोड और खेतों और नालों में बिखरी मिली कब जागेगा फूड विभाग

Ravi Sahu

आबकारी विभाग मेघनगर द्वारा हजारो रुपये की अवैध शराब जप्त की गई*

Ravi Sahu

Leave a Comment