Sudarshan Today
jhabua

भगवान के मंदिरों को तक नहीं छोड़ रहे चोर

सुप्रसिद्ध रणछोड़राय मंदिर पर चोरों ने ताले तोड़े पूर्व में भी हो चुकी हे चोरी पुलिस चोरों को पकड़ने में असमर्थ

रिपोर्ट धीरज वाघेला थांदला झाबुआ

थांदला से 5 किलोमीटर दूर ग्राम परवलिया में चोरों ने फिर मचाया आतंक नगर के बीचो बीच सुप्रसिद्ध रणछोड़राय मंदिर पर ताला तोड़ते समय आवाज सुन आसपास के लोग उठे और चिला चोट होने पर चोर वहा से तुरंत भागे ये घटना रात 1 से 2 बजे की बताई जारही हे पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और छान बीन में लगी वही लोगो का कहना है की इससे पूर्व भी रणछोड़राय मंदिर में एक बार चोरी हो चौकी हे परंतु पुलिस प्रशासन आज तक उन चोरों को आज परियंत तक पकड़ने में असमर्थ दिखाई दे रही हेl साथ ही पुलिस के द्वारा रात की गश्त पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल लोगों का कहना है की पुलिस का काम हे रात में गश्त करने का परंतु गश्त तो नाम के लिए रह गई है l आए दिन अनजान व्यक्तियों परवलिया में देर रात तक घूमते रहते है परंतु पुलिस किसी से कोई जानकारी पराप्त नही करती और किसी से कोई सवाल जवाब नही करती जिस वजह से पुलिस का डर आम लोगो से उठता दिखाई दे रहा हे और पुलिस की कायप्रडाली पर सवाल खड़े करता दिखाई दे रहा हे अब देखना ये है चौकी प्रभारि सपना रावत इन चोरों को पकड़ पाती है या नही या फिर पिछली चोरी के जेसे चोर आज तक नहीं पकड़ाए उस ही तरह से ये चोर भी पुलिस की पकड़ से दूर ही रहेंगे l वही ग्रामीण वेक्तियो का कहना है पहले वाली चोरी के चोर चौकी प्रभारी पकड़ नही पाए तो अभी के चोर कहा से पकड़ लाएगै अब देखना हे की चौकी प्रभारी लोगो के विश्वास पर खरी उतर पाती है या नही या लोगो की सोच सही निकल ती हे l

Related posts

विधानसभा क्षेत्र थांदला की जनपद पंचायत थांदला एवं मेघनगर में आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों में दिनांक 05 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाली विकास यात्रा में संशोधन

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश राज्य प्रवासी श्रम आयोग के अध्यक्ष माननीय भाग्यचंद्र श्री विनोद रिछारिया मजदूर संघ राष्ट्रीय संघ अध्यक्ष राघव सिंह थांदला विश्राम ग्रह पर स्वागत किया गया

Ravi Sahu

तेरहवे खेल युवा महोत्सव का हुआ समापन हजारों प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न खेलों में करी बड़ चडकर भागीदारी

Ravi Sahu

*सांवरिया ग्रुप गवली समाज सदस्य थांदला द्वारा गुडी पड़वा पर पशुओं को पीने के पानी लिए होज रखी *

Ravi Sahu

राशनकार्ड / डुप्लीकेट राशनकार्ड में नाम सुधार, नाम जोडना, नाम काटना, पता परिवर्तन एवं स्थानान्तरण का कार्य लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लोक

Ravi Sahu

विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2023 को महाविद्यालय में पर्यावरण के संरक्षण हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया 

Ravi Sahu

Leave a Comment