Sudarshan Today
DAMOH

एकलव्य विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह

दमोह – एकलव्य विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के संयुक्त तत्वावधान में नालसा एसिड अटैक से पीड़ितों के लिए विधिक सहायता योजना, गरीबी उन्मूलन योजना, नशा उन्मूलन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया के मार्गदर्शन में कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में द्वितीय जिला न्यायाधीश श्रीमती रजनी प्रकाश बाथम एवं विशिष्ट अतिथि विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती गुंता डांगे ने विद्यार्थियों को पॉक्सो एक्ट एवं अनेक विधिक जानकारियों से अवगत कराया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। श्रीमती रजनी प्रकाश बाथम ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए बताया कि किशोरावस्था जीवन का सबसे कठिन काल है। पॉक्सो एक्ट जो कि 18 वर्ष से कम आयु के लड़के – लड़कियों के यौन शोषण के विरुद्ध विधिक सहायता प्रदान करता है। अतः हम सभी को हमेशा सचेत रहने की जरूरत है। साथ ही विद्यार्थियों को वर्तमान सोशल मीडिया जिसमें फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर फ़ोटो अपलोड़ करने की होड़ को कम करना होगा। मनोरंजन आवश्यक है, लेकिन स्वस्थ मनोरंजन होना चाहिए। गुड टच एवं वेड टच के बारे में बताया कि इसमें 20 वर्ष की सजा का प्राविधान है। विधिक सहायता 24 घंटे आपके पास है। इसका उपयोग करना है क्योंकि न्याय धर्म से ऊपर है। न्याय का एक ही धर्म है संविधान। जिला विधिक सहायक अधिकारी श्रीमती गुंता डांगे ने संविधान को सबसे बड़ा ग्रंथ बताते हुए कहा कि संविधान से हमारा पूरा जीवन निर्वाध गति से संचालित होता है। जो न्याय से वंचित रह गए हैं, उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहायता प्रदान करता है। इस प्रकल्प का मूल उद्देश्य सभी को न्याय दिलाना है। किसी के अधिकारों या हितों का हनन हो तो तत्काल इस प्राधिकरण के माध्यम से न्याय मिलता है। पीड़ित प्रतिकर योजना में पीड़ित को निर्धारित सहायता राशि प्रदान प्रदान की जाती है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी एवम डॉ. सुधीर गौतम के साथ ही कला संकाय के अधिष्ठाता डॉ. आर सी जैन, शिक्षा संकाय प्रमुख डॉ. आरती तिवारी, विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता डॉ. निधि असाटी, संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति गौर, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. वंदना पांडेय, डॉ. राहुल वर्मा, डॉ. दुर्गा महोबिया, बसंत बनमेले के साथ ही सभी विभाग के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।इस पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ. पवन कुमार शर्मा ने किया।

Related posts

सेल्फी के चक्कर में पहाड़ से 60 फीट नीचे गिरी,स्कूटी के साथ गिरी युवती मार्ग से निकल रहे चौकी प्रभारी ने उपचार के निजी वाहन से भेजा जबलपुर 

Ravi Sahu

आम आदमी पार्टी ने की नवागत एसपी से मुलाकत

Ravi Sahu

कैंप लगाकर लाड़ली बहना योजना के प्रमाण पत्र किए गए वितरण*

Ravi Sahu

इंटरनेशनल डायमंड अवार्ड  2023 से भोपाल  में ओजेन्द्र तिवारी सम्मानित

Ravi Sahu

3 फरवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक आगम नेत्र चिकित्सालय के नए स्थान बालाकोट रोड वृंदावन कॉलोनी के सामने मैं निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया

Ravi Sahu

भक्ति ज्ञान वैराग्य सिखा करके त्याग तपस्या के मार्ग से मोक्ष प्रदान करने बाली है भागवत-आचार्य पंडित रवि शास्त्री महाराज

Ravi Sahu

Leave a Comment