Sudarshan Today
DAMOH

सेल्फी के चक्कर में पहाड़ से 60 फीट नीचे गिरी,स्कूटी के साथ गिरी युवती मार्ग से निकल रहे चौकी प्रभारी ने उपचार के निजी वाहन से भेजा जबलपुर 

संवाददाता रानू जावेद खान

(जवेरा दमोह)

सेल्फी के चक्कर में पहाड़ से 60 फीट नीचे गिरी दरअसल : मामला वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व जिले के जबेरा थानाक्षेत्र सिंग्रामपुर भैंसा घाट पहाड़ी का है. बताया जाता है कि जबलपुर से कुछ युवती युवक वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के पर्यटक क्षेत्र पर घूमने के लिए गई थी. सेल्फी लेने के दौरान लड़की का पैर फिसला और स्कूटी साथ 60फीट वो नीचे गहरी खाई में गिर गई. क्षेत्र भ्रमण करके स्टाफ के साथ लौट रहे चौकी प्रभारी आलोक तिरपुढ़े की नजर सड़क किनारे घायल पढ़ी युवती पर पढ़ी तो तत्काल युवती उनके साथियों के साथ निजी वाहन से उपचार के लिए जबलपुर भेजा गया है बता दें संग्रामपुर से भैंसा घाट पहाड़ी मार्ग से निदान वॉटरफॉल जाने के लिए जगह-जगह पर मनोरम पहाड़ियों के दृश्य लोगों के लिए सेल्फी लेने के लिए लालायत करते है इस दौरान इन खतरनाक सेल्फी प्वाइंट मैं जरा सी भी चौक दुर्घटना का कारण बन जाते हैं कुछ ऐसा ही हुआ जबलपुर घमापुर निवासी रिया यादव उम्र 21 वर्ष के साथ जो सेल्फी लेने के चक्कर में पैर फिसलने से स्कूटी के साथ 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी हादसे युवती को पैर में फेक्चर आया घटना भैंसा घाट के सिद्ध बाबा के पास आंधी मोड पहाड़ी की है गनीमत रही की सुनसान खतरनाक पहाड़ी पर घायल पड़ी युवती की मदद को वहां से गुजर रहे चौकी प्रभारी आलोक तिरपुढ़े सहायक उप निरीक्षक रवि शंकर डीम्हा राम मनोहर यादव गुलाब सिंह के साथ डिप्टी रेन्जर लइक खान वनरक्षक राहुल गुलाटी द्वारा मदद करते हुए घायल युवती उनके साथियों की मदद से उपचार के लिए निजी वाहन से जबलपुर पहुंचाया गया है घायल के हाथ पैर में गंभीर चोटें बताई जाती हैं बता दें संग्रामपुर से निदान जाने वाली तीन से चार किलोमीटर की भैंसा घाट पहाड़ी तीन से चार मंजिल चढ़ाव वाली खतरनाक पहाड़ी है लेकिन यहां की पर्वत श्रृंखला प्राकृतिक सौंदर्य परिपूर्ण है इन हसीन वादियों की सेल्फी लेने के चक्कर में यहां पर आने वाले पर्यटक यहां की खतरों को अनदेखा का कर देते हैं और जरा भी चूक दुर्घटना का कारण बन जाती है

Related posts

हर्रई रिछयाऊ के जंगल में चल रहा जुआ फड़ पर तेजगढ़ पुलिस ने मारा छापा नगदी 12मोबाइल पुलिस ने किये जप्त

Ravi Sahu

बुंदेली दमोह महोत्सव में सुरीले गीतों से सजी महफिल

Ravi Sahu

माला मनगढ़ में प्रत्येक माह लगने वाले निशुल्क  नेत्र शिविर में पहुंचते हैं 50 गांव के लोग

Ravi Sahu

श्रीकांत पटेल बने प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के बटियागढ़ ब्लॉक अध्यक संवाददाता रानू जावेद खान जवेरा दमोह प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ दमोह की आज सभी पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में संघ का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष पवन खरे ने श्री श्रीकांत पटेल को विकास खंड बटियागढ़ का ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया, बैठक में उपस्थित प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष कैलाश असाटी, कोषयाध्य मोहन ठाकुर, जिला प्रबक्ता पारस साहू , महामंत्री संजय गांगरा, संघ के बाह्य संरक्षक शैलेन्द्र सिंह पटवारी, अजय पटेल, जिलाउपाध्यक्ष पुष्पेंद्र राजपूत, जिला सचिब अजय रोहित , नरेंद्र नामदेव मयंक सोनी, रामरतन, भगत सिंह सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने श्रीकांत पटेल को ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं बधाई

Ravi Sahu

ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति की बैठक नशा मुक्ति की दिलाई शपथ किया वृक्षारोपण

Ravi Sahu

17 फरवरी को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

Ravi Sahu

Leave a Comment