Sudarshan Today
DAMOH

बुंदेली दमोह महोत्सव में सुरीले गीतों से सजी महफिल

स्वर श्री प्रतियोगिता में 23 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागियों ने बिखेरे स्वरों के जलवे
जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह
दमोह- बुंदेली गायक जित्तू खरे बादल के बुंदेली गीतों को सुनने उमड़ी अपार भीड़
बालिका कबड्डी प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र

दमोह – बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित 15 दिवसीय बुंदेली दमोह महोत्सव में धूम मची हुई है। महोत्सव के दौरान स्वर श्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 23 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 8 प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी की। स्वर श्री प्रतियोगिता के संयोजक लक्ष्मीकांत तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में 5 वर्ष से लेकर किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रतिभा निखारने के लिए मंच दिया जा रहा है। ग्रुप डी में 23 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागियों को गायन के क्षेत्र में मंच उपलब्ध कराया गया। जिसमें 8 प्रतियोगियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान निर्णय के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक पंडित श्याम सुंदर शुक्ला, वरिष्ठ संगीत आचार्य रविकांत वर्मन एवं जाने-माने तबला वादक लक्ष्मण प्रसाद खरारे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आन्या सोनी के द्वारा किया गया। इस दौरान स्वर श्री प्रतियोगिता से जुड़े डॉक्टर वैभव कैथवास, आकांक्षा पटेल, प्रकाश मिश्रा, ओमकार चौरसिया, खेमचंद अटया, अमित चौरसिया, नृत्य किशोर शर्मा, दिलीप चौहान, पवन खरारे, गिरीश रावत सहयोगी के रूप में मोजूद रहे।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध बुंदेली गीत गायक जितेंद्र खरे जित्तू बादल के द्वारा लोकगीतों एवं भजनों की बुंदेली भाषा में प्रस्तुति दी गई, जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की। इस दौरान हजारों की तादाद में भारी भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट से जित्तू खरे को सम्मानित किया।
महोत्सव में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिसमें बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में तीन टीमों ने हिस्सा लिया पहला मैच दमोह क्लब और खेल परिसर के बीच खेला गया जिसमें खेल परिसर विजय रही दूसरा मैच खेल परिसर और हॉट 10 के बीच खेला गया जिसमें भी खेल परिसर ही विजयी रही। खेल प्रतियोगिताओं में मुख्य अतिथि के रूप में निशांत मलैया, रामाशंकर तिवारी, ओजस्विनी विद्यालय प्राचार्य प्रतिभा तिवारी उपस्थित रहे। सभी खिलाड़ियों को महोत्सव समिति द्वारा सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने में कमल करोसिया अजय मसीह आशीष शर्मा रूपेश असाटी करण पटेल पंकज नामदेव का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता के बाद पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।
बुंदेली गौरव न्यास द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रयास पर्यावरण संस्था को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया प्रशस्ति पत्र का वाचन दीपेश उपाध्याय ने किया साथ ही लगातार रक्तदान और देहदान संकल्प करने वाले राकेश अयाची, कृष्ण कुमार खरे, अंकित नाकड़ा, विकास कोरी, राम मिश्रा, केक के पहलवान, अमरदीप जैन लालू, विवेक अग्रवाल सभी का बुंदेली गौरव न्यास द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
मंचीय कार्यक्रम के दौरान बुंदेली गौरव न्यास की संरक्षक डॉ सुधा मलैया, सिद्धार्थ मलैया, पूजा मलैया बुंदेली गौरव न्यास के अध्यक्ष काका अंबालाल पटेल, उपाध्यक्ष विवेक शेंडे, कैप्टन दविंदर वाधवा, सचिव प्रभात सेठ, सोनल सेठ, योगी संगतानी, राजू नामदेव, नीलेश सिंघई, संतोष रोहित, मनीष तिवारी सहित अन्य सहयोगियों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम के अंत में बुंदेली गौरव न्यास के द्वारा जित्तू खरे बादल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस दौरान मौजूद दर्शकों ने जित्तू खरे के गीतों पर जमकर नृत्य किया|

Related posts

दमोह लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बाद जनता को मिला तीसरा विकल्प

Ravi Sahu

सपाक्स पार्टी ने दी श्रृद्धाजंलि

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश पुलिस कर्मचारी संयुक्त संघ दमोह द्वारा एसपी को दी विदाई

Ravi Sahu

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न शव वाहन को क्रय करने की मिली स्वीकृति

Ravi Sahu

राष्ट्रभाषा छात्र प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिताएं पुरस्कार वितरण संपन्न हुई

Ravi Sahu

नोहलेश्वर महादेव पर्व के अंतिम दिन कलाकारों को किया सम्मानित अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में हुआ संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment