Sudarshan Today
DAMOHOther

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न शव वाहन को क्रय करने की मिली स्वीकृति

पत्रकार रानू जावेद खान

जवेरा दमोह

जबेरा मेडिकल हेल्थ सेंटर में विकासखंड रोगी कल्याण समिति की बैठक रविवार को संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्रीय विधायक डेमोक्रेट सिंह लाडोमिड, सीएम वैशाली सरोजनी जेम्स, बी पिडियो डॉ. डी के राय की उपस्थिति दिखाई दी। बैठक में विभिन्न समितियों के सदस्यों को सामने रखा गया। प्रमुख वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 का वार्षिक आय व्यय शामिल है। विधायक निधि के उपयोग निर्देश निर्देश, संस्था में सामग्री के संबंध में चर्चा एवं चर्चा की बात रखें। इसके बाद समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष पद के लिए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। कि जबेरा में लंबे समय से वाहन नहीं हैं। जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शव ले जाने के लिए वाहन नहीं देखें। क्षेत्रीय विधायक में बात को लेकर एकजुट हुए विधायक निधि से शव वाहन बी शव रखने बाला फ्री क्रिकीकृत करने की पेशकश की। महासचिव डॉ. सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि जन भागीदारी समिति की बैठक आयोजित की गई है, जिसमें पैशाचिक की कमी, शिव गृह निर्माण, शिव वाहन विक्रीत करने की बात कही गई है, उन्होंने अस्पताल परिसर में साइकोलॉजी बाल निर्माण के लिए सीमांकन कर प्रस्ताव जल्द ही पारित कर दिया है। जल्द ही सभी कार्य पूर्ण किये जायेंगे। बैठक में साइंट सिंह,रूपेश सेन,विनोद मालेंया,रविशंकर बाजपेयी,संतोष शर्मा,राजेश सिंघई,संदीप ज्यूस,मयंक जैन,सहारा ठाकुर,बथी ज्यूस,विधायक निजसहायक मानवेंद्र सिंह,

Related posts

जल जीवन मिशन का संचालन

Ravi Sahu

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय करेली में

Ravi Sahu

22 जनवरी कार्यक्रम को लेकर थाना परिसर में शांति समिति बैठक हुई

Ravi Sahu

खरगोन पुलिस द्वाराअवैध हथियार बनाने वाले कारखाने पर छापा

asmitakushwaha

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गांव में निकली अक्षत कलश यात्रा घर-घर जा कर दिए पीले चावल

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे दतिया

Ravi Sahu

Leave a Comment