Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी समाज के हर वर्ग को जोड़कर देश में विकास को नया आयाम दिया- सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ लालू जामलकर खरगोन

समाज को सही दशा-दिशा देने में मीडिया का रोल अहम- कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा पीआईबी, भोपाल द्वारा खरगौन में मीडिया कार्यशाला वार्तालाप का हुआ आयोजन

खरगोन, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के पिछले नौ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। यह बात खरगोन-बड़वानी सासंद श्री गजेंद्र सिंह पटेल ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भोपाल द्वारा रविवार को खरगोन में आयोजित मीडिया कार्यशाला ’’वार्तालाप’’ को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी समाज के हर वर्ग को जोड़कर देश में विकास को नया आयाम दिया है। सांसद श्री पटेल ने कहा कि पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना जैसी केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे आम जन तक जानकारी पहुंचाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। उन्होंने खरगोन में मीडिया कार्यशाला आयोजित करने पर पीआईबी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संवाद का एक बेहतर माध्यम है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने कहा कि मीडिया के द्वारा योजनाओं का स्वतंत्र आकलन किया जाता है। उन्होंने पत्रकारों को फील्ड में समय-समय पर जाने की सलाह दी और कहा कि समाज को सही दशा-दिशा देने में मीडिया का रोल अहम है। उन्होंने कहा कि मीडिया को सकारात्मक पहलुओं पर भी विचार करना चाहिए और समाज हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों को सबके सामने लाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने कहा कि ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए। उन्होंने खरगोन के पत्रकारों का प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक महौल का निर्माण करने में मीडिया की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि संचार के इस युग में मीडिया की जिम्मेदारी पहले से बढ़ गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बापूसिंह परिहार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास के क्षेत्र में नई इबारत लिखी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समाज के विकास जो महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं, मीडिया को उसकी सकारात्मक रिपोर्टिंग करना चाहिए।कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए पीआईबी, भोपाल के अपर महानिदेशक श्री प्रशांत पाठराबे ने पीआईबी की गतिविधियों से पत्रकारों को रूबरू कराया। उन्होंने पत्रकार कल्याण योजना के बारे में पत्रकारों को विस्तृत जानकारी दी। वहीं सांसद प्रतिनिधि श्री कल्याण अग्रवाल ने भी कार्यशाला को संबोधित किया और कहा कि समाज को नई दशा दिशा देने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीआईबी, भोपाल के उप निदेशक श्री सत्येन्द्र शरण ने पीआईबी की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने पत्रकार कल्याण योजना की बारीकियों के बारे में पत्रकारों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में शहरी विकास की जिला परियोजना अधिकारी सुश्री प्रियंका पटेल ने पीएम आवास योजना और पीएम स्वनिधि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में खरगोन एसबीआई शाखा प्रबंधक सुश्री रेखा शर्मा ने प्रधानमंत्री जनधन योजना, मुद्रा योजना जैसी वित्तीय समावेश की योजनाओं पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में कृषि उप संचालक श्री एमएल चौहान ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और प्रधानमंत्री फसल योजना जैसी कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में खरगौन के पत्रकारों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आभार ज्ञापन प्रसार भारती संवाददाता श्री आशुतोष पुरोहित ने किया। कार्यक्रम में श्री प्रेम चन्द्र गुप्ता, मीडिया एवं संचार अधिकारी पीआईबी ने इस सफल आयोजन के लिए सभी के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

Related posts

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का खरगोन आगमन पर जोर-शोर से तैयारी जारी

Ravi Sahu

सिविल जज बनने पर कु. नूपुर तिवारी को किया सम्मानित ।

Ravi Sahu

100 किलोमीटर पैदल चलकर गाडरवारा पहुंची पत्रकार अधिकार यात्रा

Ravi Sahu

पुलिस अधिक्षक के मार्ग र्दशन पर 

asmitakushwaha

जन अभियान परिषद की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

आपराधिक प्रवृत्ति के 06 व्यक्तियों पर जिला बदर की कार्यवाही

Ravi Sahu

Leave a Comment