Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पुलिस अधिक्षक के मार्ग र्दशन पर 

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय एम.पी.हेड

कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

सुदर्शन टुडे,सिटी कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए 23 लाख की कीमत का 221 किलोग्राम से अधिक गांजा जप्त किया है। लेकिन दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्र होने का फायदा उठाकर आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं। अज्ञात आरोपियों की तलाश में कोतवाली पुलिस जुटी हुई है। कोतवाली पुलिस ने धारा NDPS ACT के तहत मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच चुकी है। जिनको तकनीकी सबूतों की बदौलत जेल पहुंचाया जावेगा। गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों के विरुद्ध अभी तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।अनुमान है कि दीगर राज्य से गांजा परिवहन कर यहाँ छुपाया गया था,जहां से अन्य ठिकानों पर गांजा तस्करी की साजिश थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम और SDOP आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक CK सिरामे ने पंचायत निर्वाचन के दौरान क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने सूचना तंत्र सक्रिय किया है। इसी के मद्देनजर शनिवार की सुबह कोतवाली प्रभारी को जबलपुर बाईपास मार्ग पर बड़ी मात्रा में गांजा भंडार और यहाँ दो संदिग्ध युवकों को मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई थी।सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने मौके पर दबिश दी और पाया कि बायपास रोड पर खिरसारी क्रेसर की पहाड़ी के नीचे के पेड़ों के पास नाला में पीले रंग के पैकेट रखे हुए हैं, जबकि यहां दो युवक मोटरसाइकिल से निगरानी कर रहे हैं। पहाड़ी और ऊबड़खाबड़ एरिया होने के चलते पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी, लेकिन पहाड़ी से पुलिस को आता देख कर दौनो संदिग्ध युवक भाग निकले। जिनका पुलिस ने पीछा किया, लेकिन नतीजा सिफर निकला। मौके पर पुलिस ने 224 पैकिट जप्त किये। जिनको खोलकर तौल करवाने पर स्पष्ट रूप गया कि इन पैकिटों मे 221 KG गांजा छुपाया गया था। जिनकी अनुमानित कीमत 23 लाख आंकी गई है। कार्रवाई को अंजाम देने में उपनिरीक्षक मनोज त्रिपाठी, kn सिंह, गंगोत्री तुरकर, अमर सिंह मरकाम, ASI मुकेश बैरागी, विपिन चंद्र जोशी, अतुल हरदाहा, ,प्रधान आरक्षक सतीश मिश्रा,हरनाम सिंह,नीतेश दुबे,सुनील गुर्जर, राघवेंद्र की अहम भूमिका रही।

Related posts

कमल पुष्प अभियान के तहत वरिष्ठ नेताओं का कमल पुष्प की उपाधि देकर किया सम्मान

asmitakushwaha

आंधी और हल्की बूंदा बांदी के साथ मानसून ने दी दस्तक खंडवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर एक पेड़ धराशाई वाहनों की लगी लंबी कतार

Ravi Sahu

अंजड में हुई वराह पुराण कथा

Ravi Sahu

चेतना मानव दुर व्यापार सप्ताहिक जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न।

Ravi Sahu

डीएनए टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद 11शव सोंपे परिजनों को शहर पुलिस अधीक्षक तहसीलदार सहित वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में

Ravi Sahu

खरगोन जिले के समस्त भगोरिया हाट में अवैध शराब का परिवहन जोर-शोर से जारी है एवं चैनपुर भगोरिया, हाट में अवैध शराब बिक्री पर शासन द्वारा रोक लगाई जाए,

asmitakushwaha

Leave a Comment