Sudarshan Today
raisen

विकास यात्रा का चौथा दिन – जिले की चारों विधानसभाओं में 16 से अधिक ग्रामों जिले में विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों द्वारा किया जा रहा है पौधरोपणमें पहुंची विकास यात्रा

रायसेन। प्रदेश के साथ ही रायसेन जिले की चारों विधानसभाओं में विकास यात्रा निकाली जा रही है। विकास यात्रा के चौथे दिन जिले की चारों विधानसभाओं में लगभग 16 से अधिक ग्रामों में विकास यात्रा पहुंची। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को शासन के विकास कार्यो और हितग्राही योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया।
कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार जिले में विकास यात्रा के दौरान नवाचार करते हुए अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण भी किया जा रहा है। विकास यात्रा के मार्ग में आने वाले ग्रामों तथा वार्डो में जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों द्वारा पौधरोपण किए जा रहे हैं। साथ ही पौधरोपण की फोटो तथा जानकारी एप पर भी अपलोड की जा रही है। इससे नागरिक भी पौधरोपण के लिए जागरूक तथा प्रोत्साहित हो रहे हैं।

विकास यात्रा के दौरान लिए जा हैं आवेदन

विकास यात्रा के दौरान आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का हितलाभ वितरण करने के साथ ही किन्हीं कारणों से योजनाओं के लाभ से शेष रह गए नागरिकों से आवेदन भी लिए जा रहे हैं। जिन पर प्राथमिकता के साथ पात्रतानुसार स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है।

इन ग्राम पंचायतों में पहुंची विकास यात्रा

विकास यात्रा के चौथे दिन सांची विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा आमखेड़ा तथा सांची नगर के विभिन्न वार्डो में पहुंची। बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा देवलापुर से प्रारंभ होकर सुनेहरा, भैंसबाई, कीरतपुर, बडगवां, नयानगर होते हुए बांसादेही पहुंची। भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा बाबई से प्रारंभ होकर अमरावदकलां, भैंसाया तथा मागरौल पहुंची। उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा ग्राम मोतिलसिर से प्रारंभ होकर किवली, सेमरीघाट, दिमाड़ा, अकोला, लाझी होते हुए समानापुर जागीर पहुंची।
उदयपुरा विधानसभा में विकास यात्रा के दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रभाबाई पटेल द्वारा ग्राम अकोला तथा समनापुरजागीर में लगभग 10 लाख रू लागत के दो विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया। विकास यात्रा के दौरान 642 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए तथा 33 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें त्वरित कार्यवाही करते हुए पात्रतानुसार 27 आवेदन स्वीकृत किए गए।

Related posts

जनसुनवाई से लेकर सरकारी दफ्तरों के हाल,कलेक्टर तो लगा रहे मास्क, कर्मचारी बने हैं लापरवाह, नहीं हो रहा गाइडलाइन का पालन

Ravi Sahu

रायसेन दुर्ग पर बने भोलेनाथ मंदिर के द्वार खुलना चाहिए कथावाचक देवेंद्र भार्गव सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं पंच कुंडी श्री राम महायज्ञ का समापन

Ravi Sahu

ज़ोन शो का आयोजन बोलाई स्थित सिध्दवीर हनुमान मंदिर पर

Ravi Sahu

क्षेत्रों का दौरा कर शासकीय योजनाओं तथा निर्माण कार्यो का करें निरीक्षण- कलेक्टर श्री दुबे टीएल बैठक में कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन शिकायतों तथा विभागीय पत्रों की समीक्षा

Ravi Sahu

स्लग-02-क्षेत्रों का दौरा कर शासकीय योजनाओं निर्माण कार्यो का करें निरीक्षण- कलेक्टर अरविंद दुबे,टीएल बैठक में कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन शिकायतों तथा विभागीय पत्रों की समीक्षा

Ravi Sahu

भोजपुर विधानसभा के ग्राम थाना में कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर विधायक श्री पटवा ने प्रारंभ की विकास यात्रा

Ravi Sahu

Leave a Comment