Sudarshan Today
SHIVPURI

बेटी होकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का मान बढ़ा रही कुं.मुस्कान रघुवंशी : नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा शहर में साईकिल से आई कुं.मुस्कान का नपाध्यक्ष व पार्षद ताराचंद राठौर के द्वारा किया गया स्वागत

जितेंद्र बुंदेला जिला ब्यूरो चीफ शिवपुरी

शिवपुरी- जिस प्रकार से मप्र शासन की खेल एंव युवा कल्याण मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा खेलों को बढ़ावा दिया गया है और खेलों इंडिया जैसा भव्य आयोजन मप्र में आयोजित है वहीं बेटियों के लिए प्रेरणा और महिलाओं के लिए गौरव की बात है कि एक बेटी होकर कुं.मुस्कान रघुवंशी ने महिला सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ाया है और यह कदम आज वह कश्मीर से साईकिल यात्रा निकालकर कन्याकुमारी तक पहुंचाने की योजना बनाई है यह अन्य युवतियों के लिए भी प्रेरणा है कि वह अपने जज्बे से देश में एक नई अलख जगा सकती है, कुं.मुस्कान ने साईकिल से यह यात्रा कर समस्त महिलाओं को प्रेरित करने का कार्य किया है कि वह इस साईकिल यात्रा के माध्यम से पूरे भारत देश में महिला सशक्तिकरण की पैरवी कर उनके हक और अधिकारों के लिए जन-जन को जागरूक करने निकली है शिवपुरी ही यह पावन धरा भी धन्य हुई और हम ऐसी बेटी को प्रणाम करते है। यह कहना है कि नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा का जो स्थानीय शहर में साईकिल यात्रा पर आई कुं.मुस्कान रघुवंशी के स्वागत कार्यक्रम जो कि वार्ड पार्षद ताराचंद राठौर के द्वारा आयोजित किया गया वहां अपना संबोधन देकर महिलाओं को आगे बढ़ाने का आह्वान कर रही थी। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा व पार्षद तारा राठौर के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और इस साईकिल यात्रा को सराहा। इस अवसर पर कुं.मुस्कान रघुवंशी के माता-पिता जो इस यात्रा में सहयोगी के रूप में साथ चल रहे है उनका भी माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। इसके साथ ही कुं.मुस्कान रघुवंशी साईकिल यात्रा पर शहर भ्रमण पर निकली जहां अन्य स्थानों पर भी नगरवासियों एवं रघुवंशी समाज के द्वारा स्वागत किया गया। खेल विभाग के द्वारा भी कुं.मुस्कान रघुवंशी का खेल परिसर में स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल व खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे व साईक्िलिंग को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे पेडलर ग्रुप भी साईकिल चलाते हुए शामिल हुआ।

Related posts

देश सेवा : फायरिंग रेंज में सफल हुआ 5 दिवसीय सामरिक प्रशिक्षण शिविर, बच्चों को किया प्रोत्साहित

Ravi Sahu

लोक सेवा केंद्र पर परेशान ना हो आवेदक, अन्यथा होगी कार्यवाही – कलेक्टर लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन के संबंध में नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण

Ravi Sahu

कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने की विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा शिवपुरी प्रवास पर नहीं आ सकी कैबीनेट मंत्री, वर्चुअल रूप से जुड़कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Ravi Sahu

अभा क्षत्रिय महासभा नरवर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करेंगी

Ravi Sahu

खनिज विभाग की नाक के नीचे शहर में चल रहे अवैध रेत के फड़ कार्यवाही की दरकार

Ravi Sahu

सेवा कार्य के लिए आगे आई यशोधरा राजे सिंधिया, कड़कड़ाती सर्दी में सैकड़ों कंबलों कराया वितरण

Ravi Sahu

Leave a Comment