Sudarshan Today
SHIVPURI

कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने की विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा शिवपुरी प्रवास पर नहीं आ सकी कैबीनेट मंत्री, वर्चुअल रूप से जुड़कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जितेन्द्र बुंदेला जिला ब्यूरो चीफ शिवपुरी

शिवपुरी-खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया गुरूवार को शिवपुरी प्रवास पर आने वाली थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से वह शिवपुरी नहीं आ सकी और इस दौरान उन्होंने वर्चुअल बैठक कर विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से विकास यात्रा के संबंध में जानकारी ली और निर्देश देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में विकास यात्रा निकाली जाएगी और उनमे एक दिन पूर्व ही कैंप का आयोजन करें और वहां के लोगों की जो समस्या है उनका निराकरण करें। विकास यात्रा के दौरान रूट चार्ट इस प्रकार होना चाहिए कि अधिक से अधिक जनता से जुड़ा जा सके। विकास यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घरों में वृक्षारोपण होगा। आदिवासी महिलाओं और स्व सहायता समूह की महिलाओं से संवाद होगा। नए मतदाता और उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं, उस ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। भूतपूर्व सैनिकों से भी चर्चा की जाएगी। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने निर्देश देते हुए कहा कि विकास यात्रा में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों सभी की भूमिका होनी चाहिए। इस विकास यात्रा का उद्देश्य शासन के कार्यों को लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने लोकार्पण और भूमि पूजन के विकास कार्यों के संबंध में निर्देश देते हुए कहा है कि जहां भूमि पूजन होना है उसकी मॉनिटरिंग की जाए और समय पर काम शुरू किए जाए। उन्होंने कलेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह से कहा है कि अभी झांसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। इसमें गुणवत्ता ठीक होना चाहिए, इसकी लगातार निगरानी करें।

Related posts

मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ग्राम बूढीबरोद, गढीबरोद और मोहनगढ में विकास यात्रा में लिया भाग विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

Ravi Sahu

मूर्ति चोरी मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी गई मूर्तियों सहित पांच आरोपी किए गिरफ्तार

Ravi Sahu

डकैती की योजना बनाते हुए गिरोह को पुलिस ने दबोचा, 5 लोग हथियारों के साथ किए गिरफ्तार पूर्व सरपंच के घर डकैती डालने की कर रहे थे प्लानिंग

Ravi Sahu

29 से 31 तक होने वाले कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक मंडल सम्मेलन में 423 गांवों से 2500 कार्यकर्ता होंगे शामिल

Ravi Sahu

एसपी ने किया गुना जिले की मूर्ती चोरी मामले का खुलासा

Ravi Sahu

सायबर अटैक कर कलेक्टर के नाम से मांगे गए 50 हजार रूपये!

Ravi Sahu

Leave a Comment