Sudarshan Today
SHIVPURI

एसपी ने किया गुना जिले की मूर्ती चोरी मामले का खुलासा

जितेंद्र बुंदेला जिला ब्यूरो चीफ शिवपुरी

चोरी गयी मूर्तियों को किया बरामद, दो चोरों मे से एक मूर्ती फैंक कर भागा पुलिस द्वारा एक चोर को किया गिरफ्तार

शिवपुरी-थाना कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि बीती 8 नवंबर 2022 की रात गुना जिले के जामनेर थाना के बूढ़ी बरसत मंदिर धर्मशाला से भगवान विष्णु एवं गणेश की प्रतिमा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। पुलिस पड़ताल में पता लगा कि उक्त दोनों मूर्ति शिवपुरी जिले के रहने वाले रमेश यादव पुत्र रामचरण यादव निवासी सूंड थाना सिरसौद एवं सिरनाम रावत पुत्र रमेश रावत निवासी गिरवानी थाना गोवर्धन द्वारा चुराई देखें और दोनों आरोपी मूर्तियों को बेचने की फिराक में लगे हुए हैं जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के कब्जे से करोड़ों रूपये की मूर्तियां बरामद की गई है।
प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गुना जिले के जामनेर थाने के बूडीवरसत मंदिर धर्मशाला से बीती 08.11.22 की रात्रि को पत्थर की बनी दो प्राचीन मूर्तियां चोरी की गई थी उक्त चोरी हुई मूर्तियों को आरोपी रामहेत यादव पुत्र रामचरण यादव निवासी सूड थाना सिरसौद जिला शिवपुरी एवं सिरनाम रावत पुत्र रमेश रावत निवासी गिरवानी थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी का बेचने की फिराक में ले जा रहे हैं, सूचना पर से पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली अमित सिंह भदौरिया को पुलिस टीम बनाकर चोरी गई मूर्ति को बरामद करने हेतु आदेश दिया गया। इस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे कोतवाली थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया के उनि. अरविंद छारी, सउनि अमृतलाल एसउनि आविद खांन, प्र.आर. नरेश यादव, प्रआर.कुलदीप शर्मा, आर. अजीत राजावत आर.भूपेन्द्र यादव, आर. टिंकू सिह की टीम ने आरोपी रामहेत के कब्जे से झिरने वाले मंदिर के पीछे सूड नदी से पत्थर की बनी प्राचीन विश्णु भगवान की मूर्ति जप्त की एवं आरोपी सिरनाम रावत मौके से मूर्ति फैंककर भाग गया। सिरनाम द्वारा फेंकी गई पत्थर की प्राचीन गणेष जी की मूर्ति जप्त की गई। दोनो प्राचीन मूर्तियों की अंतरराश्ट्रीय बाजार में कीमत करीबन एक करोड रूपये है। चोरी गई मूर्ति बरामद करने में कोतवाली थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया उनि.अरविंद छारी, सउनि अमृतलाल, सउनि आविद खांन ,प्र.आर. नरेश यादव प्रआर. कुलदीप शर्मा, आर.अजीत राजावत, आर.भूपेन्द्र यादव, आर.टिंकू सिह की सराहनीय भूमिका रही

Related posts

अभा क्षत्रिय महासभा नरवर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करेंगी

Ravi Sahu

कोलारस विधानसभा के विकास कार्यों का विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने किया लोकार्पण जनप्रतिनिधि सम्मान कार्यक्रम में हुए शामिल, ग्राम भेड़ोन में बनने जा रहे विद्युत सब स्टेशन का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

डकैती की योजना बनाते हुए गिरोह को पुलिस ने दबोचा, 5 लोग हथियारों के साथ किए गिरफ्तार पूर्व सरपंच के घर डकैती डालने की कर रहे थे प्लानिंग

Ravi Sahu

प्रदेश में भाजपा की विकास नही यह निकास यात्रा निकाली जा रही है : पूर्व सीएम कमलनाथ भाजपा की विकास यात्रा को कमलनाथ ने दिखाया आईना, कैलाश कुशवाह ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ ली कांग्रेस सदस्यता

Ravi Sahu

कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने की विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा शिवपुरी प्रवास पर नहीं आ सकी कैबीनेट मंत्री, वर्चुअल रूप से जुड़कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Ravi Sahu

चोरी करके डांस करने बाले चोर को पुलिस ने देशी कट्टे के साथ किया गिरफ्तार चोरी का लैप्टॉप भी किया बरामद

Ravi Sahu

Leave a Comment