Sudarshan Today
SHIVPURI

कोलारस विधानसभा के विकास कार्यों का विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने किया लोकार्पण जनप्रतिनिधि सम्मान कार्यक्रम में हुए शामिल, ग्राम भेड़ोन में बनने जा रहे विद्युत सब स्टेशन का किया निरीक्षण

शिवपुरी- कोलारस विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्योंं को लेकर कार्यरत सक्रिय विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के द्वारा खरई में जहां 2.79 करोड़ की लागत से बनने वाली सीसी रोड़ तेंदुआ वायपास(पंचमुखी हनुमान मंदिर)से खरई बाजार सुजवाया वायपास कोटा हाईवे तक लंबाई 1.60 किमी के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया तो वहीं निर्माणाधीन सीसी रोड़ के कार्याे का निरीक्षण भी किया गया। इसके साथ ही कोलारस क्षेत्र में ही वरिष्ठ भाजपा नेता बलवीर सिंह चौहान (दाऊ) द्वारा आयोजित ग्राम टीलाकलां में नव-वर्ष मिलन एवं जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में शामिल हुए और चुने गए पंचायत प्रतिनिधियों का शॉल-श्रीफल के साथ सम्मान किया गया। इसके साथ ही कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ग्राम भेड़ोन पहुंचे जहां निर्माणाधी 33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण किया गया और आवश्यक निर्देश भी संबंधितों को दिए गए। इस अवसर पर ग्राम खरई में 2.79 करोड़ लागत की सी.सी. रोड तेंदुआ बाईपास(पंचमुखी हनुमान मंदिर) से खरई बाजार होकर सुजवाया ्रबाईपास कोटा हाई-वे तक लंबाई 1.60 कि.मी. एवं खरई बाजार से माता मंदिर तक विधायक निधि रू.11.00 लाख राशि से बनने जा रही 450 मीटर की सी.सी.रोड का मुख्य अतिथि के रूप में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर भूमि पूजन किया। इसके साथ ही खरई क्षेत्रवासियों के लिए बधाई दी कि वह अपने ग्राम से आवागमन को लेकर परेशानी महसूस नहीं करेंगें और इस मार्ग का अन्य लोग भी लाभ ले सकेंगें। इसके साथ ही खरई नगर में 3 करोड़ की लागत राशि से निर्मित होने बाली सी. सी. रोड का भूमिपूजन कार्यक्रम में समस्त मंडल खरई के कार्यकर्ता साथी एवं क्षेत्रवासीभी मौजूद रहे जिन्होंने इन सौगातों को लेकर विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने समस्त क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया है कि कोलारस क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और नल-जल, कूनो नदी बांध श्रृंखला जैसे बड़े प्रोजेक्टों से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा जो जीवन पर्यन्त स्मरणीय बना रहेगा।

 

जितेन्द्र बुंदेला जिला ब्यूरो चीफ शिवपुरी

Related posts

शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील में किसानों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी पैसे मांगने पर एजेंट दे रहे हैं किसानों को जान से मारने की धमकी।।।।।।

Ravi Sahu

अभा क्षत्रिय महासभा नरवर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करेंगी

Ravi Sahu

चोरी करके डांस करने बाले चोर को पुलिस ने देशी कट्टे के साथ किया गिरफ्तार चोरी का लैप्टॉप भी किया बरामद

Ravi Sahu

खनिज विभाग की नाक के नीचे शहर में चल रहे अवैध रेत के फड़ कार्यवाही की दरकार

Ravi Sahu

डकैती की योजना बनाते हुए गिरोह को पुलिस ने दबोचा, 5 लोग हथियारों के साथ किए गिरफ्तार पूर्व सरपंच के घर डकैती डालने की कर रहे थे प्लानिंग

Ravi Sahu

देश सेवा : फायरिंग रेंज में सफल हुआ 5 दिवसीय सामरिक प्रशिक्षण शिविर, बच्चों को किया प्रोत्साहित

Ravi Sahu

Leave a Comment