Sudarshan Today
raisen

जनसुनवाई से लेकर सरकारी दफ्तरों के हाल,कलेक्टर तो लगा रहे मास्क, कर्मचारी बने हैं लापरवाह, नहीं हो रहा गाइडलाइन का पालन

रायसेन।कोरोना वेरिएंट अलर्ट को लेकर एक बार फिर से संकट मंडराने लगे हैं। सरकार ने अलर्ट जारी कर लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन कर मास्क लगाने की अपील की है। मंगलवार को कलेक्टर मास्क लगाकर जनसुनवाई में पहुंचे।लेकिन कई अधिकारी बगैर मास्क लगाए लोगों से मिलते दिखाई दिए।
तहलका ने पड़ताल की तो सरकारी दफ्तारों में जिम्मेदारों की लापावाही कैमरे में कैद हो गई। जनसुनवाई में आए लोगों के चेहरे पर मास्क नहीं थे। बरामदे में लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने के लिए गोले बनाए गए थे। इन पर बैठने के लिए कुर्सियां रखी गईं।लेकिन लोगों ने यहां भी मनमानी कर व्यवस्था को अव्यवस्था में बदल दिया।
बस स्टैंड पर भी बेपरवाह यात्री….
बस स्टैंड ,अस्थाई बस स्टेंड महामाया चौक जनसेवा हास्पिटल के सामने प
मास्क लगाने की अपील बार-बार की जा रही है। इसके बाद भी बसों
में सफर करने वाले यात्री मास्क नहीं लगा रहे हैं। यहां सोशल डिस्टेंसिंग भी नजरअंदाज की जा रही है। यात्रियों को मास्क लगाने की हिदायत देने वाला इन सभी बस स्टैंडों पर कोई नजर नहीं आया।
जिला अस्पताल में हवा हुई गाइडलाइन, कर्मचारी नहीं लगा रहे मास्क….
जनसुनवाई जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर तो मास्क लगाना ही चाहिए। एक बार अधिकारियों और कर्मचारियों को सावधानी बरतने की सलाह देंगे। उन्हें मास्क लगाने को कहेंगे।अरविंद दुबे डीएम, रायसेन
नपा में आदेश बनाने वाले ही लापरवाह….
लोगों को मास्क लगाने की अपील करने वाली नगर पालिका के कार्यालय में कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है। यहां पंजीयन और दस्तावेजों आदि में संशोधन कराने वाली खिड़िकयों पर लोगों की भीड़ लगी रही। खिड़की के अंदर बैठे कर्मचारी बगैर मास्क लगाए लोगों से मिलते रहे। कार्यालय के किसी भी शाखा में मास्क लगाने वाले कर्मचारी दिखाई नहीं दिए। कार्यालय की एक शाखा में तो कंप्यूटर पर बगैर मास्क लगाए प्रवेश वर्जित का आदेश टाइप करने वाला कर्मचारी ही बगैर मास्क लगाए बैठा था।
इनका कहना है….
जिला अस्पताल के पूरे स्टाफ को मास्क लगाने को कहा गया है। कल फिर कर्मचारियों को मास्क लगाकर काम करने की हिदायत दी जाएगी। इस मामले में लापरवाही नहीं होना चाहिए।डॉ. दिनेश खत्री सीएमएचओ

कोरोना को लेकर सजग रहने वाले जिला अस्पताल में ही मास्क लगाने वाले कर्मचारी की संख्या बहुत कम है। यहां पंजीयन शाखा में बगैर मास्क लगाए कर्मचारी काम करते रहे। पंजीयन कराने वाली खिड़की पर सर्दी खांसी के मरीजों की लंबी कतार लगी रही। खिड़की के अंदर बैठे कर्मचारी बगैर मास्क के लिए पंजीयन और दवा वितरित करते दिखाई दिए।

Related posts

विधानसभा चुनाव में पटवा का विरोध,मुर्दाबाद के नारे और कर्ज,कहीं ले न डूबे पटवा को

Ravi Sahu

रायसेन दुर्ग पर बने भोलेनाथ मंदिर के द्वार खुलना चाहिए कथावाचक देवेंद्र भार्गव सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं पंच कुंडी श्री राम महायज्ञ का समापन

Ravi Sahu

छापेमारी कार्रवाई के बाद पहली बार आई हेमा मीणा की सफाई, कहा- ‘मेरी नहीं है संपत्ति, मेरे पिता के नाम है..’

Ravi Sahu

66वीं राज्य स्तरीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का रायसेन में 13 जनवरी से हुआ आगाज

Ravi Sahu

रायसेन जिला पंचायत में पदस्थ संविदा कम्प्यूटर आपरेटर आशीष श्रीवास्तव को भोपाल लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 20 हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

रायसेन में आज से श्रीमद् भागवत पुराण कथा शुरू

Ravi Sahu

Leave a Comment