Sudarshan Today
raisen

भोजपुर विधानसभा के ग्राम थाना में कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर विधायक श्री पटवा ने प्रारंभ की विकास यात्रा

रायसेन।‌ सरकार की योजनाओं तथा विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली जा रही इस विकास यात्रा को लेकर गॉव-गॉव, नगर-नगर में नागरिक उत्साहित है तथा पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का स्वागत कर रहे हैं। नागरिकों का यह उत्साह और स्नेह इस बात का प्रतीक है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार की जनहितैषी, कल्याणकारी, विकासमूलक योजनाएं धरातल पर क्रियान्वित हो रही है और सभी को इनका लाभ मिल रहा है। यह बात भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा ने बुधवार को विकास यात्रा के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। विधायक श्री पटवा ने 15 फरवरी को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम थाना में कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर विकास यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विधायक श्री पटवा ने कहा कि कोई भी पात्र और जरूरतमंद व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत गॉव और वार्डो में शिविर लगाकर, नागरिकों के पास जाकर आवेदन लिए गए और पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ देने का काम किया गया है। विकास यात्रा के दौरान भी नागरिकों को पात्रतानुसार लाभान्वित करने के लिये योजनाओं के आवेदन-पत्र भरवाएं जा रहे हैं। साथ ही योजनाओं के हितलभ वितरण का काम भी किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री चौहान को समाज के प्रत्येक वर्ग की चिंता है तथा इनके विकास, कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक श्री पटवा ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब आवासीय भूमि के बिना नहीं रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आवासीय भू-अधिकार योजना प्रारंभी की गई है, जिसमें निःशुल्क भू-खण्ड का पट्टा प्रदान कर आवासीय भूमि का मालिक बनाया जाएगा। इसी प्रकार जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में पीने का पानी टोटी वाले नल से पहुंचाया जा रहा है ताकि महिलाओं को हैण्डपम्प, कुओं से पानी ना भरना पड़ें। सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहित अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। अब बहनों के सशक्तिकरण की दिशा में एक और नई योजना “लाड़ली बहना योजना“ शुरू की जा रही है जिसमें गरीब बहनों को हर महीने एक-एक हजार रुपए यानी हर साल 12 हजार रू दिए जाएंगे। इसके अलावा धन के अभाव में कोई भी मेधावी छात्र उच्च शिक्षा से वंचित ना रहे, इसके लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईटीआई सहित अन्य उच्च शिक्षा में एडमिशन होने पर फीस प्रदेश सरकार द्वारा जमा की जाएगी। विधायक श्री पटवा ने नागरिकों को क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यो तथा योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के बारे में जानकारी दी। विधायक श्री पटवा ने अनेक हितग्राहियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबल कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं के हितलाभ स्वीकृति पत्र वितरित किए और विकास कार्यो का लोकार्पण/भूमिपूजन भी किया। साथ ही जनसहयोग से आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए कुर्सियां, थाली, गिलास और उपहार भी भेंट किए।

Related posts

टीएल बैठक में कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन तथा विभागीय समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा

Ravi Sahu

सागर भोपाल स्टेट हाइवे पिपलई मोड़ पर दो मोटरसाइकिलों की हुई आमने सामने भिड़ंत में चार लोग घायल, दो गंभीर घायलों को किया हमीदिया अस्पताल भोपाल रैफर

Ravi Sahu

चैत्र नवरात्र पर्व 22 मार्च से: तिथि क्षय नहीं होने से इस बार पूरे नौ दिन का रहेगा नवरात्र उत्सव, गज केसरी योग में नौका पर सवार होकर आएंगी देवी मां दुर्गा

Ravi Sahu

हाट बाजार में गुड़ ने घोली मिठास:मकर संक्रांति पर्व नजदीक आते ही बाजारों में भी लगे गुड़ के पहाड़, 40 से लेकर 60 रुपए तक बिक रहा करेली का गुड़

Ravi Sahu

खामखेड़ा में शराबबंदी को लेकर महिलाएं हुईं लामबन्द,महिलाओं ने थाने में दिया ज्ञापन:अवैध शराब बिक्री से घरेलू विवाद बढ़े, बंद किया जाए

Ravi Sahu

जिला अस्पताल में पदस्थ स्टाफ नर्स ने की आत्महत्या:पंखे में दुपट्टा बांधकर बनाया फंदा और गले में डालकर झूल गई नर्स, मौत

Ravi Sahu

Leave a Comment