Sudarshan Today
देश

व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों का अधिकारियों के साथ फोटू खिंचवाने और वायरल करने का राज हुआ उजागर

मथुरा- जनता में कौतूहल था कि कोई भी अधिकारी हो अथवा राजनेता जब भी मथुरा वृंदावन गोवर्धन चाहे तैनाती पर हों अथवा राजनैतिक भृमण या निजी कार्यक्रम में आते हैं तो व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का दल और पदाधिकारी माला दुपट्टा स्मृति चिन्ह भेंट करने पहुंच जाते हैं और फोटू शेषन करा कर तमाम शोशल मीडिया से लेकर मीडिया में जोर शोर से प्रकाशित कराते हैं ताकि जनता में यह मैसेज पास हो जाये कि व्यापार मंडल के सिबा किसी नेता की अधिकारियों व राजनेताओं में पहुंच नहीं है और उसकी आड़ में हर वो कार्य करें जिससे कि उक्त लोगों की अवैध दुकान जोर शोर से चलती रहे और इसी चमक दमक में दलित उत्पीड़न कर सरकारी जमीन को कब्जाने की एक हकीकत ने उक्त व्यापार मंडल की पोल खोल दी।
यूँ तो व्यापार मंडल को लोग कमण्डल दल या दलाली का अड्डा होने का आरोप लगाते रहे हैं लेकिन दिनांक बीस जनवरी 2022 को हुए एक एग्रीमेंट ने उक्त व्यापार मंडल की पोल खोलने का कार्य कर दिया है जहां एक सरकारी जमीन के एक बेशकीमती भूखण्ड को जबरन दबाब बनाकर एक दलित व्यक्ति को धमका कर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अपने नाम एग्रीमेंट करा लिया है और सूत्रों के अनुसार गोवर्धन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से नगर पंचायत के अभिलेखों में नाम मालिकाना हक दर्ज कराने के लिए नगर पंचायत गोवर्धन में कार्यरत एक कर्मचारी को मोटी धन राशि नगर पंचायत गोवर्धन के लिये देदी गई है और नगर पंचायत गोवर्धन के उक्त कर्मचारी ने भी अधिशासी अधिकारी के लिए मोटी धन राशि लेकर असिस्टेंट दर्ज कराने के लिए आस्वस्त कर आस्वासन दे दिया है लेकिन जो एग्रीमेंट जिस अभिलेख के आधार पर किया गया है उस अभिलेख के अनुसार वह अभिलेख कानूनन अभी मान्य ही नहीं है क्योंकि जिस अभिलेख के बदौलत एग्रीमेंट हुआ है वह अभिलेख तब तक वैध कदापि नहीं हो सकता है जब तक कि उस अभिलेख में दर्शाए गए चैक जो मई व जून 2022 में जब तक कैश होकर उस अभिलेख को करने वाले प्रथम पक्ष के खाते में भुगतान नहीं हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ जिस जमीन की खरीद फरोख्त की जा रही है सरकारी अभिलेखों में आज भी वो भूमि पशुचर आदि के नाम से दर्ज कागजात है और उक्त जमीन को खाली करा कब्जा मुक्त कराने हेतू माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज ने एक जनहित याचिका में प्रशासन को आदेश जारी किए हुए हैं।
विस्तृत विवरण शेष अगले भाग में क्रमशः जारी

Related posts

जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अमित शाह का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

Ravi Sahu

फल बना बम कैसे यह नही पता लेकिन किसान के हाथ के उड़े चितड़े

Ravi Sahu

साइन बाग में बुलडोजर: अतिक्रमण हटाए बगैर एमसीडी का बुलडोजर वापिस गया लोगों ने खुशी में लहराया तिरंगा

Ravi Sahu

पुलिस आरक्षक भर्ती एग्जाम: एग्जाम सेंटरों पर 8बजे से पहुंचने लगे परीक्षार्थी, 37 दिन चलेगी एग्जाम

Admin

पूर्व सीएमओ रिटर्न से नपा सारणी सदमे में, जगह-जगह चाय पान की गुमटी में हो रही वापसी की चर्चा

Ravi Sahu

लोक प्रिय क्षेत्रीय विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी जी ने भीकनगांव क्षेत्र के विकास के लिए 20 लाख रुपयो के कार्यों भूमि पूजन किया

asmitakushwaha

Leave a Comment