Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान

सुदर्शन टुडे से उत्तर प्रदेश हेड रविंद्र कुमार की रिपोर्ट

झांसी आज दिनांक 11/02/2022 को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय।झाँसी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान 2022 के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में ए डी एम (न्यायिक) श्यामलता आनन्द व बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डाॅ मुन्ना तिवारी जी ,पर्यटन/ विशेषज्ञ/अधिकारी प्रदीप तिवारी ,सहायक- आचार्य बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से डाॅ नवीन चंद्र पटेल तथा समाज सेविका दीपशिखा शर्मा व नागरिक सुरक्षा संगठन से प्रगति शर्मा,स्वीप कॉडिनेटर डाॅ अजय शंकर यादव जी रहे। कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी इकाई प्रथम से डाॅ.नीलम चौधरी,इकाई द्वितीय से डाॅ रवि कुमार रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन माल्यर्पण के साथ हुआ अतिथियों का सम्मान बेज अलंकरण और बुके भेंट कर किय गया। छात्राओं ने मधुर ध्वनि में माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के दौरान श्यमलता आनंद जी ने छात्राओं को शपथ दिलायी । प्रदीप तिवारी जी ने मतदान के लिये अपील को सभी को शत प्रतिशत मतद2न के साथ लोकतंत्र का पर्व मनाने को प्रेरित किया।
दीपशिखा शर्मा जी ने मतदान के प्रति जागरूक किया। प्रगति शर्मा ने मतदान की आवश्यकता, मतदान देना, जिलाधिकारी जी का गीत स्मरण करवाया तथा बेटी पर (पंक्ति के माध्यम) से अपने विचार रखें। डाॅ.मुन्ना तिवारी जी ने बडे़ बडे़ प्रणाम ( भारतीय संस्कृति का प्रतीक बताया), राष्ट्रीय सेवा योजना को धर्म का निर्वाहन करना बताया सभी स्वंयसेविकाओं को शपथ का मान करने की प्रेरणा दी।
डाॅ नवीन चंद्र पटेल जी ने कार्यक्रम में उपस्थित( दीपशिखा शर्मा-सुश्री प्रेरणा शर्मा) माता बेटी का स्वागत किया। मतदान करना क्यों जरूरी है समस्त देशों का मतदान के बारे में प्रशिक्षित किया। डाॅ अजय यादव जी ने एक एक वोट की महत्ता बताई तथा मतदान पर्व को भी मनाने को प्रेरित किया। डाॅ बी बी त्रिपाठी जी ने हर एक मत को अमूल्य बताया।महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने कार्यक्रम का समापन व उदबोधन किया कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ नीलम चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की संवयसेविकाओं द्वारा बनाये गये मतदाता जागरूता के पोस्टर द्वारा जागरूक किया गया। इकाई प्रथम व द्वितीय की सभी संवयसेविकाओं ने सोशल मीडिया के भी माध्यम से साढे़ नौ हजार (9,500) लोगों को जागरूक किया।आज के कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता मतदाता जागरूकता विषय पर आयोजित की गयी जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर सहभागिता प्रस्तुत की जिसमें प्रथम स्थान शिवानी प्रजापति बी.ए द्वितीय वर्ष , खुशी सिहं बी काॅम प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान मंतशा अली बी.काॅम प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का धन्यवाद डाॅ रवि कुमार ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समसकत शिक्षकगण व छात्रायें उपस्थित रही । एन एस एस स्वयसेविकाओं ने पूर्ण सहभागिता प्रस्तुत की।

Related posts

*कान्हा में प्राकृतिक पर्यावरण से उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थी हुए रूबरू*

Ravi Sahu

जिले की चारो विधानसभा में मतगणना के लिए 68 टेबलों पर कुल 202 कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी

Ravi Sahu

अग्रवाल पब्लिक स्कूल पलसूद के विद्यार्थियों ने नगर में *स्वच्छता पखवाड़ा* की रेली निकाली।

Ravi Sahu

लाड़ली बहना सेना को दिलाई गई शपथ

Ravi Sahu

सामाजिक जागृति, शिक्षा और संगठन ही तेली समाज उत्थान का मार्ग

Ravi Sahu

ईदगाह पर विशेष नमाज अदा कर मनाई ईद मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले मिलकर दी मुबारक बाद

asmitakushwaha

Leave a Comment