Sudarshan Today
देश

जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अमित शाह का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

 

रिपोर्टर- धीरज वाघेला

थांदला शासकीय महाविद्यालय परिसर में जनभागीदारी समिती अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। आयेजन प्रदेश अध्यक्ष अ ज जा मोर्चा कलसिंह भाबर, प्रदेश मंत्री भाजपा संगीता सोनी , नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, सांसद प्रतिनिधि दिलिप कटारा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, वरिष्ट भाजपा विश्वास सोनी , सांसद प्रतिनिधि तानसिंह मेड़ा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन अर्चन कर प्रारम्भ किया गया । तत्पश्चात महाविद्यालय के सभी कक्ष में अमित शाहजी की शपथ विधि पारंपरिक विधि से प्राचार्य जी सी मेहता एवम पंडित द्वारिका प्रसाद शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाई गई। प्रदेश मंत्री संगीता सोनी ने संबोधित करते हुए अमित शाह को बधाई प्रेषित की व कहा की पूरा नगर महाविद्यालय के उत्थान हेतु प्रयास करेगा। कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है , जिनको अमित शाह के नेतृत्व में सुविधा युक्त बनाया जाय। अमित का आप सभी साथ देकर आप सभी कॉलेज के विकास में सहभागी बने ।
आयोजन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर ने कहा की स्वयं को सजक होकर अपनी मांग रखे , और महाविद्यालय की समस्या का समाधान करे । अध्ययन करने के सदैव तत्पर रहे। शपथ एक बड़ी चुनौती है , जिस पर अमित शाह अवश्य खरे उतरेंगे। कार्यक्रम को मंचासिन समस्त अतिथियों ने सम्बोधित किया व अमित शाह को आगामी भविष्य हेतु शुभकामनाए दी। साथ ही ए बी वी पी प्रमुख एवम पूर्व कॉलेज अध्यक्ष प्रताप कटारा ने कॉलेज की समस्याओं से मंच को अवगत करवाया।
अपने प्रथम अध्यक्षीय संबोधन में अमित शाह ने कहा की महाविद्यालय की समस्त समस्याओं का समाधान करना मेरा प्रथम कर्तव्य होगा , मुझे प्रदेश नेतृत्व ने जिम्मेदारी सौंपी है में उन्हें जिम्मेदारी पूर्वक वहन करने का हर संभव प्रयास करूंगा।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ एवं कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय परिसर में अतिथियों द्वारा पोधा रोपण किया गया ।

इस अवसर पर पार्षद माया सोलंकी, भाजपा महामंत्री सुनिल पणदा, राजू धानक, जगदीश प्रजापति, कन्नू मोरिया, अखिल वोहरा, सचिन सोलंकी, शिल्पा शाहजी, अरविंद रूनवाल, महेश नगर, शांति लाल सोलंकी, नितीन नागर, विक्रम सिंगोड़, राजू गरवाल ,मोहन गवली, दूला भाई, दिलीप डामोर दीपेश शाह जी गौरव शाह जी नितेश शाह जी सहित महाविद्यालय के , डा. पीटर डोडियार, प्रोफेसर मनोहर सोलंकी, डा. छगन वसुनिया, प्रोफेसर विजय मावी, डा दीपिका जोशी, श्री कालू सिंह चौहान विजय मावड़ा, हिमांशु मालवीया, दिनेश मोरिया , श्री दल सिंह मोरी विक्रम डामोर,सहित स्टाफ, एवम विद्यार्थि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ मीना मावी व आभार प्रोफ़ेसर एसएस मुवेल ने व्यक्त किया ।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को लेकर किया कार्यकर्ताओ को संबोधित

asmitakushwaha

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में 56 संगवारी, 03 दिव्यांग तथा 12 युवा मतदान केन्द्र

Ravi Sahu

दिल्ली बवाल के बाद सीएम योगी का फैसला 4 मई तक पुलिस की सभी छुट्टियां रद्द अनुमति जुलूस नहीं |

asmitakushwaha

भाजपा प्रत्याशी राकेश सचान ने किया जनसंपर्क

sapnarajput

सपा प्रत्याशी सहित समर्थको पर दर्ज हुआ मुकदमा

asmitakushwaha

पॉवर लिफ्टिंग में अमन राठौर ने जीता सोना

asmitakushwaha

Leave a Comment