Sudarshan Today
देश

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में 56 संगवारी, 03 दिव्यांग तथा 12 युवा मतदान केन्द्र

जे के निजाम अंसारी सुदर्शन टुडे ब्यूरो चीफ बलरामपुर रामानुजगंज

 जिले में 56 संगवारी, 03 दिव्यांग तथा 12 युवा मतदान केन्द्र

बलरामपुर 03 अप्रैल 2024/

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुल 683 मतदान केन्द्रों में 56 संगवारी एवं 03 दिव्यांग तथा 12 युवा मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने बताया है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 06-प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 56-मदनपुर, 58-पेण्डारी-1, 59-पेण्डारी-2, 79-कोटराही-1, 81-वाड्रफनगर-1, 82-वाड्रफनगर-2, 83-वाड्रफनगर-3, 85-रजखेता-1, 86-रजखेता-2, तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 96-बसंतपुर-3 को संगवारी मतदान केन्द्र, प्रतापपुर(आंशिक) 84-वाड्रफनगर-4 व 93-बसंतपुर-1 को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार 07-रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 114-रामानुजगंज-1, 115-रामानुजगंज-2, 116-रामानुजगंज-3, 117-रामानुजगंज-4, 118-रामानुजगंज-5, 119-रामानुजगंज-6, 120-रामानुजगंज-7, 121-रामानुजगंज-8, 122-रामानुजगंज-9, 123-रामानुजगंज-10, 124-रामानुजगंज-11, 125-पुरानडीह, 131-ताम्बेश्वरनगर, 165-सेमली, 169-जतरो, 210-दहेजवार, 211-बलरामपुर-1, 212-बलरामपुर-2, 213-बलरामपुर-3 तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 214-बलरामपुर-4 को संगवारी व मतदान केन्द्र क्रमांक 216-भनौरा को दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 111-कनकपुर-1, 129-आरागाही, 157-तातापानी, 164-ओबरी तथा 206-सरनाडीह को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार 08-सामरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 49-बरियों-क, 67-बूढ़ाबगीचा, 68-बूढ़ाबगीचा-क, 69-राजपुर-1, 70-राजपुर-2, 71-राजपुर-3, 72-राजपुर-4, 73-नवकी, 75-बकसपुर, 77-कर्रा-क, 141-गजाधरपुर, 180-कमारी, 181-सिलफिली, 197-कोरंधा, 198-मानपुर, 199-दोहना, 200-शंकरगढ़, 202-बचवारपारा, 205-अमगांव, 208 जसवंतपुर, 218-डीपाडीहकला-क, 228-सेमरा, 230-कुसमी-1, 232-कुसमी-2, 233-कुसमी-3 तथा 234-कुसमी-4 को संगवारी, मतदान केन्द्र क्रमांक 79-झिंगो को दिव्यांग एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 16-नरसिंहपुर, 55-खुखरी, 201-शंकरगढ़, 231-कंजिया तथा 258-नीलकंठपुर को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है। सभी संगवारी मतदान केन्द्र में मतदान अधिकारी-कर्मचारी महिलाएं होंगी तथा दिव्यांग मतदान केन्द्रों में दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी व युवा मतदान केन्द्रों में युवा अधिकारी-कर्मचारी मतदान कार्य सम्पादित करेंगे,,

Related posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को लेकर किया कार्यकर्ताओ को संबोधित

asmitakushwaha

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इंदौर आई: एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज में नजर आई, पति विक्की कौशल के साथ इंदौर में बिताएंगी वक्त

Admin

ठेकेदार पीएचई विभाग की मिलीभगत से बंद पड़ा नल जल योजना का अधूरा काम

asmitakushwaha

ग्राम पंचायत बगोनिया में थाना परवलिया सड़क

Ravi Sahu

जिला अधिकारी महोदय के अध्यक्षता में अशर्फ़ीलाल रामश्री चेरीटेबल ट्रस्ट बहजोई ने गोद लिए 100 टीबी पीड़ित बच्चों को बांटा पोषाहार

asmitakushwaha

धूमधाम से निकली परशुराम जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा

Ravi Sahu

Leave a Comment