Sudarshan Today
देश

जिला अधिकारी महोदय के अध्यक्षता में अशर्फ़ीलाल रामश्री चेरीटेबल ट्रस्ट बहजोई ने गोद लिए 100 टीबी पीड़ित बच्चों को बांटा पोषाहार

कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ कार्यक्रम

मोहित भारद्वाज  बहजोई/सम्भल

विश्व क्षयरोग दिवस के उपलक्ष्य में आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी , अपर जिलाधिकारी

मुख्यचिकित्साअधिकारी व जिला क्षयरोग अधिकारी ने क्षयरोग की दवा ले रहे एक एक मरीज़ को गोद लिया इसके क्रम में सभी अधिकारियों ने इन मरीज़ों को पोषक आहार की किट उपलब्ध करायी।क्षयरोगी को गोद लेने के कार्यक्रम में अशर्फ़ीलाल रामश्री चेरीटेबल ट्रस्ट बहजोई की ओर से गोद लिए गए 100 टीबी पीड़ित बच्चों को पोषाहार वितरण किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अशर्फ़ीलाल रामश्री चेरीटेबल ट्रस्ट बहजोई के पदाधिकारियों ने इन मरीज़ों से कुशल क्षेम जानने के साथ ही उनकी दिनचर्या के बारे में भी चर्चा की। इस मौके पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने अपने संबोधन में समय-समय मरीज़ों से मिलकर भावनात्मक सहयोग बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
जिला अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि 24 मार्च 2022 को जनपद में क्षय रोगियों को गोद लेने हेतु 1 माह के विशेष अभियान का प्रारंभ हो गया है उक्त के क्रम में जनपद के समस्त सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों द्वारा क्षय रोगियों का चिन्ही करण कर उन्हें नोटिफाई किया जाए, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, आईएपी ,केमिस्ट एसोसिएशन एवं अन्य संस्थाओं के माध्यम से निजी क्षेत्र में जागरूकता उत्पन्न की जाए। जनपद के विभिन्न इच्छुक लोकोपकारी ,सामाजिक शैक्षणिक संस्थाओं ,गणमान्य नागरिकों, रेड क्रॉस सोसाइटी, टीबी एसोसिएशन, औद्योगिक घराने, शैक्षिक संस्थानों आदि को जनपद स्तर पर चिन्हित कर एक पुल तैयार किया जाए जनपद के समस्त क्षयरोगियों को निम्न क्रम में गोद लेने हेतु संस्थाओं को प्रेरित किया जाए।
बाल रोगी जो 18 वर्ष से कम आयू के हैं ,
वयस्क महिला क्षय रोगी जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं
वयस्क पुरुष रोगी जो 18 वर्ष से अधिक आयू के हैं
ड्रग रेजिस्टेंस , कोमारबीडीटी वाले क्षय रोगी सर्वप्रथम चिन्हित लोकोपकारी ,सामाजिक शैक्षणिक संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों द्वारा गोद लिए गए क्षय रोगियों को अपने स्रोतों से पौष्टिक आहार न्यूनतम 6माह अथवा उपचार अवधि पूर्ण होने तक जो भी बाद में हो प्रत्येक माह किट के रूप में प्रत्येक क्षयरोगी को उपलब्ध कराया जाए, गोद लेने वाली सामाजिक ,शैक्षणिक, गणमान्य नागरिकों द्वारा संबंधित क्षय रोगी को अपने परिवार के सदस्य के समान भावनात्मक सहयोग प्रदान कर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे डॉट्स के माध्यम से दी जा रही औषधियों बिना नागा संपूर्ण उपचार अवधि में खाने हेतु प्रेरित किया जाए मुख्य विकास अधिकारी उमेश त्यागी जी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में किसी भी चिकिसक द्वरा जांच के बाद यदि क्षयरोगी की पुष्टि की जाती है तो बिना देरी किये जल्द से जल्द उसका उपचार प्रारंभ कर दिया जाय एवम जिला क्षय रोग अधिकारी जनपद के समस्त एवं एमओ आईसी ,प्राइवेट चिकित्सालय, आई एम ए के सदस्यों से संपर्क कर प्राइवेट क्षय रोगियों जो उपचार ले रहे हैं उनका शत-प्रतिशत नोटिफिकेशन कराया जाए।
मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज विश्नोई व जिला क्षयरोग अधिकारी डॉक्टर सन्तोष कुमार ने अशर्फ़ीलाल रामश्री चेरीटेबल ट्रस्ट बहजोई की पूरी टीम को टीबी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। टीबी के लक्षणों के साथ ही यह भी बताया गया कि क्षय रोग विभाग की ओर से टीबी की जांच और उपचार ‌निशुल्क कराया जाता है। इसके साथ ही टीबी पीड़ितों के बेहतर पोषण के लिए उपचार जारी रहने तक सरकार की ओर से हर माह पांच सौ रूपए उनके खाते में भेजे जाते हैं।इस मौके टीबी पीड़ित मरीज़ों के परिजनों को भी बताया गया कि उपचार पूरा होने तक मरीज़ों को दवा ‌खिलाते रहें। टीबी से डरने की जरूरत नहीं है। इसका पूरी तरह उपचार संभव है। इस मौके पर अशर्फीलाल राम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, वॉलिंटियर्स श्री संभव जैन सौरभ वार्ष्णेय श्री हिमांशु आर्य वैभव शंकर श्री एकांश गुप्ता श्री सुधीर कुमार प्रशांत वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे

Related posts

सम्मेद शिखरजी तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित करने पर जैन समाज का विरोध

Ravi Sahu

मां के गम में दे दी जान!: 6 महीने पहले हुई थी मां की मौत के बाद से डिप्रेशन में था युवक, घर में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

Admin

जल की समस्या को लेकर अपूर्ति सिंचाई विभाग को सूचित कराया

asmitakushwaha

पंजाब में सरकार बनने पर तिरंगा यात्रा

asmitakushwaha

MP पंचायत चुनाव: अधिकारियों-कर्मचारियों को आयोग ने दिए ये निर्देश, कलेक्टरों को भी सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Ravi Sahu

लोकायुक्‍त की कार्यवाही : ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को तीन हजार रुपए की र‍िश्‍वत लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment